• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को रौंदा, सिर के ऊपर से गुजरे पहिए, मांस के टुकड़े बिखरे

Bharatpur Crime News: भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में सुबह 11 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब रोडवेज बस ने बस स्टैंड के पास खड़े एक व्यक्ति को रौंद दिया। बस का आगे का पहिया व्यक्ति के...
featured-img

Bharatpur Crime News: भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके में सुबह 11 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब रोडवेज बस ने बस स्टैंड के पास खड़े एक व्यक्ति को रौंद दिया। बस का आगे का पहिया व्यक्ति के सिर से गुजरते हुए उसे बुरी तरह कुचल गया, जिससे सिर से मांस सड़क पर बिखर गया। इस दर्दनाक घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।(Bharatpur Crime News) हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिससे घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर रास्ता खुल सका, लेकिन यह हादसा इलाके में कोहराम मचा गया।

मृतक मुस्ताक खान का पारिवारिक जीवन

मृतक मुस्ताक खान (58) का परिवार आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उनके बड़े बेटे बंटी (33) ने बताया कि उनका परिवार बेहद साधारण था। बंटी खुद पेंटिंग का काम करता है, जबकि उनके पिता मुस्ताक खान प्राइवेट बसों में सवारियां लाने का काम करते थे।

हादसे की घटना... उसकी भयावहता

आज सुबह 11 बजे, मुस्ताक खान बस स्टैंड के बाहर सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे, जब अचानक एक रोडवेज बस स्टैंड से निकलते हुए कुम्हेर गेट की तरफ मुड़ी। बस का ड्राइवर मुस्ताक खान को देख न सका और बस के आगे का पहिया उनके सिर से गुजर गया। इससे सिर के टुकड़े सड़क पर फैल गए।

परिजनों की नाराजगी...मुआवजे की मांग

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की और शव उठाने से मना कर दिया, जिसके कारण दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मुस्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी हैं। बंटी और राजा के अलावा उनकी सबसे छोटी बेटी छज्जों पढ़ाई कर रही है।

तहसीलदार का आश्वासन... प्रशासन की पहल

भरतपुर तहसीलदार (प्रशिक्षु आईएएस) राहुल श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को जल्द आर्थिक सहायता दी जाएगी और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजकर जाम को खोल दिया गया। साथ ही, प्रशासन ने मुआवजे के लिए दस्तावेजों को शीघ्र जमा करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: विधानसभा गेट पर रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर, क्या छुपा था उसके पास? पूरी कहानी सामने आई!

यह भी पढ़ें: Kota: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल... 180Kmph की स्पीड...गिलास से पानी की बूंद तक नहीं गिरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो