• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: पुलिस पत्थर कारोबारी बनकर पहुंची गुजरात...और खत्म हो गई 8 साल से चल रही तलाश !

भीलवाड़ा पुलिस वेश बदलकर गुजरात के जंगलों में घूमी, खान एरिया की खाक छानी। इसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस पत्थर कारोबारी बनकर गुजरात के खनन एरिया में घूमी। (Bhilwara Crime News) छह किलोमीटर पैदल चली, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस की 8 साल से चल रही तलाश खत्म हो गई। यह पूरा मामला एक दुष्कर्म केस से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

इनामी बदमाश को गुजरात से दबोचा

भीलवाड़ा पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मगर इस सफलता के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस वेश बदलकर छह किलोमीटर जंगल और पहाड़ों में पैदल- पैदल घूमी। पत्थर कारोबारी बनकर गुजरात के खनन एरिया की खाक छानी। तब जाकर पुलिस को पता लगा कि वो जिस बदमाश की तलाश कर रहे हैं, वो यहीं हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

8 साल से तलाश कर रही थी पुलिस

DST सूत्रों के मुताबिक प्रताप नगर थाने में दिसंबर 2016 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी शराब पीकर जबरदस्ती उसके घर में घुस आया और रेप किया। इसके बाद वह बच्चे को मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली, फिर इसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण करने लगा। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कुछ रुपए और नेकलेस भी ले लिया। बाद में महिला को पता लगा कि आरोपी शादीशुदा है, तब उसने पुलिस को शिकायत दी।

पहाड़ पर टेंट लगाकर रहता था आरोपी

प्रताप नगर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश में जुट गई। मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस बीच पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में , अमृत सिंह, ऋषिकेश, अंकुर व साइबर सैल दीवान सत्यनारायण की टीम का गठन किया। अब इसी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार होने के बाद गुजरात पहुंचा और यहां खान में मजदूरी करने लगा। आरोपी पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर टेंट लगाकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'खान चलानी है तो बंधी देनी होगी' पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर लगे गंभीर आरोप ! झुंझुनूं कोतवाली में मुकदमा

यह भी पढ़ें: Bundi: राजस्थान में एक लाख में बेटी का सौदा...MP की लड़की को बूंदी में बेचा...अब और भी खौफनाक खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो