• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा के बदनौर थाना प्रभारी और कांस्टेबल फरार ! ACB क्यों कर रही तलाश? 

भीलवाड़ा के बदनौर थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल को एसीबी तलाश रही है। एसीबी का कहना है कि दोनों फरार हैं।
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा के बदनौर पुलिस थाने के प्रभारी और एक कांस्टेबल फरार बताए जा रहे हैं। (Bhilwara Crime News) थाना प्रभारी और कांस्टेबल अपने आवास पर भी नहीं पहुंचे। अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी और कांस्टेबल की तलाश में जुटी हुई है। एसीबी टीम बदनौर थाना प्रभारी और कांस्टेबल को क्यों तलाश रही है, यह भी बताते हैं...

ACB को मिली थी रिश्वत लेने की शिकायत

अजमेर ACB स्पेशल यूनिट के DSP राकेश वर्मा का कहना है कि श्रवणराम विश्नौई ने कल ACB को एक शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसका भतीजा रामपाल ब्यावर जिले के बार थाने में NDPS एक्ट में गिरफ्तार हुआ था। इस मामले की तफ्तीश बदनौर थाना प्रभारी नारायण सिंह कर रहे हैं। परिवादी के मुताबिक इस मामले में आरोपी को जेल भिजवाने, मारपीट नहीं करने और दूसरे मुल्जिम को अरेस्ट नहीं करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई।

ACB ने सत्यापन के बाद की ट्रैप की कोशिश

ACB ने रविवार को शिकायत का सत्यापन करवाया, इस दौरान थाना प्रभारी नारायण सिंह और कांस्टेबल अशोक ने बात कर परिवादी से 40 हजार रुपए ले लिए। पूरा सौदा एक लाख में हुआ। जिसमें तय हुआ कि दूसरे आरोपी को रिमांड पर नहीं लिया जाएगा। परिवादी के भतीजे को भी न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया जाएगा। रिश्वत की बाकी 60 हजार रुपए की रकम आज देना तय हुआ। इस पर 45 हजार रुपए देने के लिए ट्रैप का आयोजन किया।

कांस्टेबल ने रिश्वत लेने भेज दिया स्टूडेंट

डीएसपी वर्मा ने परिवादी की कांस्टेबल अशोक से बात करवाई गई तो उसने आरजिया बालाजी मंदिर के पास परिवादी को आने के लिए कहा। मगर अशोक खुद परिवादी के पास नहीं आया, उसने एक स्टूडेंट् को रुपए लेने भेजा। राशि लेने के बाद जब एसीबी ने स्टूडेंट को दस्तयाब किया तो पता चला कि वह अशोक के कहने पर आया था। अशोक से जब बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।

अब ACB को थाना प्रभारी, कांस्टेबल की तलाश

ACB अफसरों का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद ACB टीम बदनौर थाने पहुंची। जहां थाना प्रभारी सिंह और कांस्टेबल अशोक की तलाश की, मगर दोनों थाने पर नहीं मिले। थाना प्रभारी के क्वार्टर पर भी ताला लगा मिला। कांस्टेबल अशोक के मकान पर भी अशोक की पत्नी मिली, अशोक नहीं मिला। DSP का कहना है कि थाना प्रभारी और कांस्टेबल फरार हैं। ACB दोनों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bikaner: 'गहरी खुदाई करने पर कहीं बौद्ध मठ न निकल आए ?'... मस्जिद सर्वे विवाद पर बोले पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: चेतना को बोरवेल से निकालने की मुहिम,टीम को जल्द सफलता मिलने की सम्भावना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो