• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: शॉप बंद कर लौट रहे ज्वैलर का अपहरण... नकदी-जेवर लूटकर जंगल में फेंक गए बदमाश

भीलवाड़ा में बदमाशों ने शॉप बंद कर घर जा रहे ज्वैलर का अपहरण कर लाखों के जेवर-नकदी लूट ली।
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. राजस्थान में बदमाश कितने बेखौफ हैं..इसका ताजा उदाहरण भीलवाड़ा में देखने को मिला। (Bhilwara Crime News) यहां बदमाशों ने शॉप बंद कर लौट रहे ज्वैलर का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने रास्ते में मारपीट कर ज्वैलर से नकदी और जेवरात छीन लिए। इसके बाद पीड़ित ज्वैलर को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

शॉप बंद कर लौट रहे ज्वैलर का अपहरण

ज्वैलर के अपहरण और लूट की यह घटना भीलवाड़ा के आसींद पुलिस थाना इलाके की है। पुलिस के मुताबिक भैंरूलाल बुधवार की देर शाम रतनपुरा गांव में अपनी सर्राफा शॉप को बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। रतनपुरा और लाछूड़ा के बीच एक ब्लैक स्कॉर्पियो खड़ी थी। चार बदमाश स्कॉर्पियो से बाहर थे, जबकि एक अंदर बैठा था। जैसे ही सोनी वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर जबरन स्कॉर्पियो में डाल दिया।

ज्वैलर से नकदी-जेवर लूटे, जंगल में छोड़ा

ज्वैलर के मुताबिक बदमाश उसे 10 किलोमीटर दूर लादूवास-मालास गांवों के जंगल में ले गए। बदमाशों ने उससे मारपीट कर 1.80 लाख की नकदी के साथ 10-11 तोला सोना और करीब 8 किलो चांदी लूट ली। इसके बाद ज्वैलर को जंगल में पटक कर भाग गए। ज्वैलर जैसे-तैसे जंगल से मुख्य मार्ग पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से आसींद पुलिस को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है, वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अपहरण की वारदात से व्यापारी खौफजदा

पुलिस के मुताबिक ज्वैलर से वारदात की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने कई जगह दबिश दी है, हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इधर, ज्वैलर के साथ हुई इस वारदात से अन्य व्यापारी भी खौफजदा है, व्यापारियों ने पुलिस से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जल्द हो सकती रद्द, अगली कैबिनेट मीटिंग में फैसला संभव !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आज घना कोहरा...जयपुर, कोटा सहित 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले भी गिर सकते 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो