• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा में नये साल पर पति ने पत्नी की हत्या की, जानें इस खौफनाक वारदात का सच?

Bhilwara Crime News:  प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नववर्ष की सुबह दंपती के बीच पुराने मनमुटाव के कारण पति ने पत्थर से हमला कर पत्नी...
featured-img

Bhilwara Crime News:  प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नववर्ष की सुबह दंपती के बीच पुराने मनमुटाव के कारण पति ने पत्थर से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। (Bhilwara Crime News) मृतका प्रेम देवी और उसके पति बद्रीलाल के बीच पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो इस गंभीर वारदात का कारण बना।

पत्थर से मारा, अस्पताल में मृत घोषित

बुधवार सुबह की घटना के दौरान, प्रेम देवी और बद्रीलाल के बीच कहासुनी हो गई। पति ने तैश में आकर पत्थर उठाया और पत्नी के सिर पर वार किया। सिर में गंभीर चोट लगने से प्रेम देवी लहूलुहान होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों में सनसनी, खुशी का माहौल शोक में बदला

प्रेम देवी की हत्या की खबर जैसे ही झुमपुरा गांव में पहुंची, नववर्ष की खुशियां पल भर में गम में बदल गई। ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

आरोपित पति को पुलिस ने किया डिटेन

पुलिस ने हत्या के आरोप में बद्रीलाल को डिटेन कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

प्रेम देवी के परिवार को दी गई सूचना

प्रेम देवी के पीहर पक्ष के लोग अहमदाबाद में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रेम देवी तीन बच्चों की मां थी, और 15-20 साल पहले बद्रीलाल से शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें:  राजनीति में बड़ा उलटफेर! भजनलाल मंत्रिमंडल में आएंगे नए चेहरें, जानें क्या कहा राधामोहन अग्रवाल ने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो