राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: पत्नी ने छोड़ा साथ...फंदे पर लटक गया दो बच्चों का बाप ! उम्मेदपुरा के जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद दो बच्चों के पिता ने आत्महत्या कर ली। (Bhilwara Crime News) वह सुबह घर से बिना बताए निकल गया और अगले दिन...
05:07 PM Oct 16, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद दो बच्चों के पिता ने आत्महत्या कर ली। (Bhilwara Crime News) वह सुबह घर से बिना बताए निकल गया और अगले दिन उम्मेदपुरा के जंगल में उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

बच्चों को सोता छोड़ घर से निकला ओमप्रकाश

ओमप्रकाश मंगलवार सुबह 5 बजे दोनों बच्चों को घर में सोता छोड़कर बिना किसी को बताए घर से निकला था। इसके बाद वो लौटकर नहीं आया। ओम प्रकाश पहले भी बिना बताए घर से जा चुका था। इसलिए परिजनों को चिंता नहीं हुई। मगर अगले दिन जब जंगल में उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान था ओमप्रकाश ?

ओमप्रकाश की मौत की खबर पूरे गांव में फैल गई। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर ओमप्रकाश ने जान क्यों दी? मगर कुछ लोगों का कहना है कि उसकी पत्नी तीन साल पहले उसे छोड़कर नाते चली गई थी। ओमप्रकाश इस वजह से परेशान था। लोगों ने आशंका जताई की ओमप्रकाश की मौत की यह वजह भी हो सकती है।

पुलिस कर रही आत्महत्या के कारणों की जांच

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह के मुताबिक आज सुबह उम्मेदपुरा के जंगल में 30 साल के ओमप्रकाश की लाश पेड़ पर फंदे से लटकी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद कर मोर्चरी लाए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटनास्थल से भी FSL की मदद से कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं। अब पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि ओमप्रकाश ने जान क्यों दी?

यह भी पढ़ें: Bundi: बहू के नाम कैसे कर दी सरकारी जमीन ? नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष से DLB ने मांगा जवाब

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election: राजस्थान में 7 सीटों पर कई दिग्गज की परीक्षा...नागौर सीट पर सबसे ज्यादा रोचक मामला

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article