• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara News: नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा शराबी पिता, उलाहना देने पर पत्नी के साथ की मारपीट, हुआ फरार

Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोपी पिता शराब पीने का आदी...
featured-img

Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोपी पिता शराब पीने का आदी है और वह बीते दो माह से अपनी नाबालिग बेटी से अश्लील हरकतें कर रहा था। पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने मां को आपबीती सुनाई। जब मां ने पति को उलाहना दिया तो उसके साथ भी आरोपी ने मारपीट कर दी। पत्नी ने इस संबंध में आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पिता ने नाबालिग से की अश्लील हरकत

मामले को लेकर मां ने आरोपित पति के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह घर में झाड़ू-पौछा करने जाती है। उसका पति शराब का आदी है। तीन दिन पहले उसे नाबालिग बेटी ने बताया कि उसके साथ पिता पिछले दो माह से अश्लील हकरतें कर रहा है।

आरोपी ने पत्नी के साथ भी की मारपीट

दरअसल, जब पत्नी ने आरोपी पति से इस बात का उलाहना दिया तो पति ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

पिता की हरकतों से परेशान थी बेटी

बता दें कि आरोपी शराब का आदी था। वह शराब के नशे में रहता था। वह बीते दो माह से अपनी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता था। पिता की अश्लील हरकतों से बेटी परेशान थी। परेशान होकर बेटी ने अपनी मां से पिता की हरकतों के बारे में बताया। अपने पति की हरकतों के बारे में सुनकर पत्नी के भी होश उड़ गए। उसने अपने पति को इस बात का उलाहना दिया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। बाद में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत करने का थाने में मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़े- कोटा में हनीट्रैप का भंडाफोड़, 2 लड़कियों की आड़ में 4 लड़कों ने व्यापारी को लूटा...सब धरे गए

भरतपुर में धर्मांतरण से हड़कंप! 5-10 हजार में चल रहा बड़ा खेल...पुलिस ने मारा छापा तो मिले सैकड़ों लोग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो