• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रात को मां के पास सो रही थी एक महीने की बच्ची...सुबह पानी के ड्रम में मिली लाश ? मौत का नहीं खुला राज

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। रात को मां के साथ सो रही एक महीने की नवजात बच्ची सुबह पानी के ड्रम में मिली। उसकी लाश को पानी में तैरता देख घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बात...
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। रात को मां के साथ सो रही एक महीने की नवजात बच्ची सुबह पानी के ड्रम में मिली। उसकी लाश को पानी में तैरता देख घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बात पुलिस तक पहुंची। मगर मां के पास सो रही बच्ची पानी के ड्रम तक कैसे पहुंची? बच्ची की मौत कैसे हुई? इसका रहस्य नहीं खुल पाया।

मां के पास सो रही थी एक महीने की नीलू

यह दर्दनाक घटना भीलवाड़ा के स्वरुपजी का खेड़ा गांव की है। यहां नारायण गुर्जर की पत्नी भूला रात को एक महीने की नवजात बच्ची को अपने सीने से लगाकर सो रही थी। पति नारायण कमरे के बाहर सो रहा था। देर रात नारायण की पत्नी भूला की नींद खुली तो बच्ची गायब थी। आखिर एक महीने की बच्ची कहां जा सकती है ? (Bhilwara Crime News)

पानी के ड्रम में मिला नवजात बच्ची का शव

भूला ने पति और घर के बाकी लोगों को बताया। सभी लोगों ने मिलकर बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो घर में रखे पानी के ड्रम पर नजर पड़ी और उनकी सांसें अटक गईं। पानी के ड्रम में नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ था। इस घटना से परिजन सहम गए। पूरे गांव में खबर फैल गई। (Bhilwara Crime News)

बच्ची के घरवाले बोले- पानी में डुबोकर बच्ची को मारा गया

सभी लोग इस बात की चर्चा करते नजर आए कि आखिर एक महीने की बच्ची ना बोल सकती है, ना चल सकती है। तो आखिर वो गायब कैसे हो गई? मां के पास से उसे कौन ले गया? मांडलगढ़ थाने के ASI जलील ने बताया कि इस मामले में बच्ची के चाचा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें अज्ञात के खिलाफ बच्ची को डुबोकर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस बच्ची की मौत के रहस्य को सुलझाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में ACB का 'रिवर्स ट्रैप' ! फंसने पर रिश्वत की रकम लौटा रहा ASI दबोचा

यह भी पढ़ें : जनता जल योजना में पक्की नौकरी का झांसा देकर 9 लाख की ठगी, आरोपी खुद संविदाकर्मी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो