• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: बीकानेर में हिस्ट्रीशीटर का मर्डर...मरते-मरते लिया भाजपा विधायक का नाम !

बीकानेर में हिस्ट्रीशीटर की हमले में मौत हो गई। हिस्ट्रीशीटर ने मरते मरते एक बयान दिया, जिसमें भाजपा विधायक पर आरोप लगाए।
featured-img

Bikaner Crime News: राजस्थान के बीकानेर में दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। (Bikaner Crime News) इस हमले में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। मगर मरते मरते हिस्ट्रीशीटर कुछ ऐसा बयान दे गया कि अब इस मामले से एक भाजपा विधायक का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि पुलिस इसे दो गुटों की रंजिश में हुए हमले में मौत मान रही है।

जानलेवा हमले में हिस्ट्रीशीटर की मौत

बीकानेर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा पर जानलेवा हमला हुआ था। कुलदीप अपने दोस्त को बस स्टैंड के पास पीजी छोड़ने गया था, जहां अचानक कुछ युवकों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया।आरोप है कि हमलावरों ने उसके मुंह में पिस्टल ठूंसकर बुरी तरह पिटाई की और लोहे की रॉड से उसके दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए। गंभीर हालत में उसे बीकानेर रेफर किया गया, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मौत से पहले भाजपा विधायक का लिया नाम

इस बीच सामने आया है कि कुलदीप ने अपनी मौत से पहले बयान भी दिया। जिसमें कुलदीप ने श्रीगंगानगर के विधायक और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया। कुलदीप के भाई ने भी विधायक जयदीप पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पीड़ित के भाई ने पुलिस को हमलावरों के नाम भी बताए हैं। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह हमला दो गुटों की आपसी रंजिश का नतीजा है। पहले भी इन गुटों के बीच  क्रॉस मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा में रिश्तों का कत्ल! बेटे ने बहू को पीटा, बचाने आए पिता तो सब्बल मारकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आयकर विभाग के राडार पर इवेंट-वेडिंग प्लानर ! जयपुर में 190 कर्मचारियों ने 20 ठिकानों पर डाली रेड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो