Bikaner: धरतीपुत्रों को धोखा ! बीकानेर में बिक रही थी नकली खाद, कृषि विभाग ने पकड़ी बड़ी खेप
Bikaner News: बीकानेर। बीकानेर में किसानों से धोखाधड़ी का मामला आया है। यहां किसानों को नकली खाद की बिक्री की जा रही थी। (Bikaner News) इस बीच कृषि संयुक्त निदेशक की टीम ने निरीक्षण किया तो सारी पोल खुल गई। टीम को यहां बड़ी मात्रा में नकली खाद मिला है।
बीकानेर में बिक रही नकली खाद
बीकानेर में कृषि संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर नकली उर्वरकों जिंक, डीएपी और पोटाश का अवैध निर्माण करते पकड़ा गया। बताया जा रहा है यह अवैध गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है और काफी किसानों को नकली खाद की बिक्री की जा चुकी है।
कृषि विभाग ने पकड़ी नकली खाद की खेप
कृषि विभाग के मुताबिक नकली खाद से उत्पादन प्रभावित होता है। नकली खाद की बिक्री की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया गया था। इस दौरान जयनारायण व्यास कालोनी थाना इलाके में जयपुर रोड पर मयूर विहार कॉलोनी में कृषि विभाग ने नकली उर्वरक की भारी खेप मिली है। विभाग की टीम ने संयुक्त निदेशक (कृषि) के नेतृत्व में एक अवैध गोदाम पर छापा मारकर 305 कट्टे जब्त किए हैं। जिसमें नकली डीएपी और अन्य उर्वरक शामिल थे।
नकली खाद गोदाम की जांच में जुटी टीम
कृषि विभाग बड़ी मात्रा में नकली खाद की खेप मिलने के बाद मामले में जांच कर रही है। कृषि विभाग की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस नकली उर्वरक को कहां-कहां वितरित किया गया था और इस अवैध कारोबार के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। दरअसल, कृषि विभाग कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश के बाद हरकत में आया है।
कृषि विभाग ने कई जगह की छापेमारी
कृषि विभाग ने हाल ही में नकली उर्वरक के खिलाफ कई क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की है। जिसमें कुछ और भी जगह कार्रवाई की गई है। संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों तक गुणवत्तापूर्ण उर्वरक पहुंचाना और नकली उत्पादों से किसानों को बचाना है। कृषि विभाग ने सर्टिफाइड दुकानों से ही किसानों से उर्वरक खरीदने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:क्या है सच? एक लाख की सैलरी पर भी फ्री यात्रा की मांग करने वाली महिला कांस्टेबल!
यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!
.