राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner: देश में 51 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा...! बीकानेर में पकड़ी गई गैंग, सीक्रेट भी पता लगा?

बीकानेर पुलिस ने साइबर ठग गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 51 करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
03:20 PM Jan 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner Police Action: देशभर में 51 करोड़ से ज्यादा की राशि की साइबर ठगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। (Bikaner Police Action) यह खुलासा राजस्थान पुलिस ने किया है। बीकानेर DST और पुलिस टीम ने इस साइबर ठगी के मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को ठगी की रकम ठिकाने का सीक्रेट भी पता लग गया है, अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।

साइबर ठग गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर जिला पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने विभिन्न बैंकों के खातों का दुरुपयोग कर देशभर में 51.81 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई नागणेची मंदिर क्षेत्र में हुई, जहां इन आरोपियों को पकड़ा गया।पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और बैंकिंग सामग्री बरामद की है, जिसमें 8 बैंक पासबुक, 16 चेकबुक, 23 एटीएम/डेबिट कार्ड, 3 अलग-अलग फॉर्म की सील मोहरें और केवाईसी फॉर्म शामिल हैं।

देशभर में 51 करोड़ की साइबर ठगी!

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह सिर्फ बीकानेर तक सीमित नहीं था, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इनके नेटवर्क के लिंक मिले हैं। आरोपी देशभर में 51 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। इस गैंग में कई और बदमाश इस ठगी में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक गिरोह पर लंबे समय से पुलिस की नजर थी। अब व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार की टीम ने गैंग पकड़ ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

बीकानेर पुलिस को पता लगा सीक्रेट

बीकानेर पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में बदमाशों का एक सीक्रेट भी पता लगा है। पुलिस ने बदमाशों से ठगी की रकम को लेकर पूछताछ की थी, इस दौरान सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बैंक खातों को किराए पर लेते थे और उन्हें ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे। आरोपी इन्हें ठगी करने वालों तक पहुंचाते और बदले में मोटा कमीशन कमाते। पुलिस का कहना है कि अक्सर लालच में लोग बैंक खाता किराए पर दे बैठते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बच्चा किसका ? राजस्थान में एक बच्चे पर 70 मां-बाप का दावा...ये हमारा बेटा !

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद आई अनोखी खुशियां, महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, परिवार हुआ हैरान!

Tags :
Bikaner crime newsBikaner NewsBikaner Police ActionCyber fraud gang BikanerRajasthan Newsबीकानेर न्यूजबीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाईराजस्थान न्यूज़
Next Article