राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: कर्ज के बदले भी रिश्वत...बूंदी में SBI का फील्ड ऑफिसर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी ACB ने बैंक के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लोन दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी।
05:59 PM Nov 04, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi ACB Action: राजस्थान के बूंदी में कर्ज देने के लिए भी रिश्वत लेने का मामला आया है। बूंदी ACB टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। (Bundi ACB Action) हैरानी की बात यह है कि रिश्वत की यह राशि लोन मंजूर करने के लिए दी गई थी। जिसकी परिवादी ने ACB को शिकायत की, इसके बाद ACB ने ट्रैप को अंजाम दिया।

लोन स्वीकृत करने के लिए मांगी रिश्वत

बूंदी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ललित कुमार बूंदी के बड़ा नयागांव स्टेट बैंक शाखा में फील्ड ऑफिसर है। ACB  महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक इस बारे में बूंदी ACB को शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि परिवादी को पिता के नाम कृषि भूमि पर किसान समृद्धि ऋण स्वीकृत करवाना था। इसकी एवज में 20 हजार रूपए रिश्वत मांगी गई।

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा आरोपी

बूंदी ACB को शिकायत मिलने के बाद कोटा ACB के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में ACB की बूंदी इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद आज उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद ने टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित कुमार को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ACB कर रही आरोपी से पूछताछ

ACB ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचने के बाद अब मामले की जांच शुरू कर दी है। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ACB की ओर से इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान की सियासत में स्टार प्रचारकों का जादू! चुनाव प्रचार का महाकुंभ, जानिए क्या खास है!

यह भी पढ़ें:Sawai Madhopur: इस टाइगर की जान इंसानों ने ली है ! बाघ के हमले में इंसान की मौत के बाद टाइगर का मर्डर ?

Tags :
Bundi ACB ActionBundi newsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़बूंदी में एसीबी की कार्रवाईराजस्थान न्यूज़
Next Article