• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: साइबर ठगी कर बना करोड़पति ! पुलिस ने पकड़ा तो मिली इतनी नकदी, मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

बूंदी पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास इतनी नकदी मिली की नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।
featured-img

Bundi Crime News: बूंदी पुलिस को साइबर शील्ड ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। (Bundi Crime News) जिसने महज तीन दिन में एक मार्केटिंग कंपनी को 1 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया था, पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया तो उसके पास इतनी नकदी मिली। पुलिस को नोट गिनने के लिए बैंक से मशीन और कर्मचारी बुलाने पड़े।

बूंदी पुलिस की गिरफ्त में शातिर साइबर ठग

बूूंदी SP राजेन्द्र कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रही है। इसके तहत ASP उमा शर्मा के सुपरविजन में बूंदी DSP अरुण मिश्रा की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने साइबर ठगी के 18 दिसम्बर 2024 को दर्ज मुकदमे में शातिर ठग दुर्गाशंकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ठगी का तरीका ऑनलाइन सीखा। इसके बाद एक मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट हैक कर 1.74 करोड़ के ट्रांजेक्शन कर लिए।

ऑनलाइन सीखी ठगी, फिर कंपनी को ठगा

आरोपी ने आर्ट्स में बैचलर डिग्री ले चुका है, पूछताछ में सामने आया है कि उसने ठगी का तरीका भी ऑनलाइन सीखा। इसके बाद उसने मार्केटिंग कंपनी को शिकार बनाया और कंपनी के बेवसाइट हैक कर कंपनी के खातों से तीन दिनों में ही एक करोड़ 73 लाख रूपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर अलग-अलग बैंकों से कैश निकाल लिया। अब पुलिस ने ठग के खातों में बची करीब 73 लाख रुपए की राशि फ्रीज करवा दी है। जबकि ठग के पास भी बड़ी मात्रा में नकदी मिली है।

पुलिस को मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

बूंदी पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया, तब उसके ठिकाने पर लाखों की नकदी भी मिली। पुलिस के मुताबिक आरोपी से 61 लाख 80 हजार की राशि बरामद की गई है। पुलिस को इतने नोट देखकर बैंक से कर्मचारी बुलाने पड़े। इसके बाद नोट गिनने वाली मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई ठगी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Tonk: पैंथर ने किया महिला का शिकार ! कमरे में मिली खून से सनी लाश... टोंक के सालग्यावास गांव की घटना

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंचायतों का बड़ा पुनर्गठन! 8 नई जिला परिषदें... वन स्टेट वन इलेक्शन का भविष्य, जानिए क्या!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो