• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: शिक्षक की हत्या के 18 घंटे बाद थमा विरोध प्रदर्शन, 2 संदिग्ध पकड़े, केस ऑफिसर स्कीम में होगी जांच

बूंदी में शिक्षक मनीष मीना की हत्या के बाद उपजा आक्रोश 18 घंटे बाद जाकर थमा। इस मामले में पुलिस ने 2 संदिग्ध पकड़े हैं।
featured-img

Bundi Crime News: बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा की हत्या से आक्रोशित लोगों ने 18 घंटे तक कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर हंगामा किया। (Bundi Crime News) इस दौरान दो बार रोड जाम कर दिया गया, तो शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया गया। अब 18 घंटे बाद जाकर हंगामा थमा है। जिला प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता में मांगों पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

शिक्षक की हत्या को लेकर उपजा आक्रोश

बूंदी में शिक्षक मनीष मीना की मामूली कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट रोड जाम कर दिया। बीती पूरी रात हंगामा चलता रहा, सुबह फिर से हंगामा होने लगा। इस बीच जिला प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच कई दौर की वार्ता हुई। मगर सहमति नहीं बन पाई। अब मंगलवार दोपहर जाकर वार्ता सफल हुई है।

2 संदिग्ध पकड़े, केस ऑफिसर स्कीम में जांच

शिक्षक मनीष मीना की हत्या के मामले में परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी, केस ऑफिसर स्कीम से मामले की जांच और एक करोड़ का मुआवजे की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। वहीं एडीएम सुदर्शन सिह तोमर, एएसपी उमा शर्मा और एसडीएम एच डी सिह ने परिजनों को मामले में केस ऑफिसर स्कीम में जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद 18 घंटे बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर रवाना

पुलिस ने वार्ता में सहमति बनने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है। फिलहाल गतिरोध और कलेक्ट्रेट के बाहर हंगामा थमने से पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी पर ACB का कानूनी शिकंजा! FIR दर्ज, जानें क्या है मामला!

यह भी पढ़ें:Jodhpur: अनीता चौधरी हत्याकांड...आबिदा के बाद अब तैयब अंसारी से पूछताछ, कब खुलेगा मौत का राज?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो