Bundi: महिला को डायन बता गर्म सलाखों से दागा...सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया ! SP बोले- यह सच नहीं
Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव में महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा गया। पीड़िता के सिर के बाल काटकर उसे गांव में घुमाया गया (Bundi Crime News) और यह सब कुछ महिला की बीमारी ठीक करने के बहाने किया गया। हालांकि अब पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। वहीं SP का कहना है कि महिला का मुंह कालाकर गांव में घुमाने की बात सच नहीं है।
'महिला को बांधकर गर्म सलाखों से दागा'
यह सनसनीखेज घटना बूंदी के हिंडोली के खासहाली का झोपडा गांव की बताई जा रही है। पीड़ित ने इस मामले में हिंडोली पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया गया है कि महिला को पेट दर्द की शिकायत थी। किसी ने बताया कि गांव में ही एक देवस्थान है, जहां पेट दर्द ठीक हो जाता है। इसके बाद महिला बेटे के साथ वहां पहुंची। महिला का आरोप है कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और गर्म सलाखों से शरीर को कई जगह से जला दिया।
'महिला को डायन बता गांव में घुमाया'
पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसे डायन बताते हुए सिर के बाल काट दिए और पूरे गांव में घुमाया गया। पेड़ से बांधकर फिर गर्म सलाखों से दागा गया। इसके बाद एक दिन में महिला के ठीक होने की बात कहते हुए उसे गांव के बाहर भेज दिया, मगर महिला की तबीयत ठीक होने की बजाय ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, मगर इसका खुलासा आज हुआ।
महिला से हैवानियत पर क्या बोली पुलिस?
महिला पर जुल्म के इस मामले में हिंडोली थाना पुलिस ने भोपा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया है. हिंडोली थाना प्रभारी पवन मीना ने इस मामले की पुष्टि की। हालांकि SP राजेंद्र कुमार मीना का कहना है कि महिला के बाल काटकर मुंह काला करने और गांव में घुमाने की बात झूठी है। मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:अब महिलाएं कभी अकेली नहीं! राजस्थान पुलिस ने 'Need Help' फीचर से बढ़ाई सुरक्षा की दीवार!
यह भी पढ़ें:"बहुत उछल-कूद कर रहा है, गोली मार दूंगा..." बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर मिली धमकी
.