Bundi News: रील बनाने के बाद नदी में कूदा युवक, 15 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद निकाला शव
Bundi News:बूंदी। लबान क्षेत्र की गेता माखिदा चंबल पुलिया (Chambal Puliya) से एक युवक द्वारा नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। युवक ने गेता माखिदा चंबल पुलिया पर रील (Reel) बनाते हुए नदी में छलांग लगा दी। हालांकि ग्रामीणों द्वारा यह बात बताई जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस (Police) इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। नदी में युवक के शव को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ (Sdrf)के जवानों ने 15 घंटे कड़ी मशक्कत की, इसके बाद युवक के शव को ढूंढ लिया। पुलिया से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों युवक का शव फंसा हुआ मिला था। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और अस्पताल (Hospital) की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान बारां (Baran) जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र बम्बोरी निवासी 22 वर्षीय शोएब के रूप में हुई है। वह गुजरात (Gujrat) में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही घर आया था।
15 घंटे के बाद मिला युवक का शव
मामले में देईखेड़ा थानाधिकारी अजित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने पुलिया से एक युवक द्वारा नदी में कूदने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पर एक बाइक (Bike) और उसका मोबाइल (Mobile) था। देर रात्रि तक नदी में शव की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम को 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव मिला। गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्यता यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में मृग दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
नदी में कूदने से पहले बनाई रील
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले पुलिस पर खड़े होकर रील बनाई थी। इसके बाद अपने मोबाइल को बाइक पर रखकर नदी में छलांग लगा दी। मृतक के पिता कल्लू खान ने पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में बताया कि शोएब अविवाहित था और गुजरात में मजदूरी करता था। वह दो दिन पहले ही घर आया था। सोमवार दोपहर को बाइक लेकर निकाला था। इसके बाद पुलिस की सूचना पर हादसे के बारे में पता लगा।
पुलिया पर सुरक्षा के नहीं है बंदोबस्त
दरअसल, पुलिया पर सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं है। क्षेत्रवासियों की माने तो यहां आए दिन हादसे होते रहते है। कुछ दिन पहले ही एक बुजुर्ग ने पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से पुलिया के दोनों तरफ तारों की जाली लगाने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
यह भी पढ़े- Anoopgarh News: भारत-पाक बॉर्डर से जवानों ने 4 किलो हेरोइन की बरामद, 20 करोड़ बताई जा रही कीमत
Ajmer News: NGO की आड़ में बच्चा बेचने की कोशिश हुई नाकाम, मामला उजागर होने पर पुलिस भी हैरान
.