राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: होम लोन के बहाने बुलाया..मारपीट कर कपड़े उतरवा वीडियो बनाया, अब पकड़ी गई ब्लैकमेलिंग गैंग

Bundi Police Arrest Blackmailing Gang: बूंदी की हिंडोली थाना पुलिस ने रेप का झूठा आरोप लगाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली ब्लैकमेलर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।(Bundi Police Arrest Blackmailing Gang) पुलिस ने इस मामले...
12:23 PM Oct 01, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com
featuredImage featuredImage

Bundi Police Arrest Blackmailing Gang: बूंदी की हिंडोली थाना पुलिस ने रेप का झूठा आरोप लगाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाली ब्लैकमेलर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।(Bundi Police Arrest Blackmailing Gang) पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिनसे गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरोह के लोग अलग-अलग बहानों से लोगों को बुलाते फिर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम देने की डिमांड करते।

घर बुलाकर मारपीट कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग

हिंडोली DSP घनश्याम मीणा के मुताबिक 26 सितंबर को दबलाना थाना क्षेत्र के खतावदा गांव के रूपनारायण कुमावत ने इस बारे में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि रुपनारायण और उसका दोस्त लोकेंद्र बूंदी में फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। 25 सितंबर को हिंडोली के बाबूलाल मीना ने कॉल कर कहा कि उसके पास एक होम लोन की फाइल है। उसके कहने पर दोनों दोस्त हिंडोली पहुंचे। बाबूलाल दोनों दोस्तों को राजू गुर्जर के घर ले गया। जहां एक महिला थी, थोड़ी देर बाद एक लड़का वहां पहुंचा और मारपीट कर पीड़ित के कपड़े उतरवा दिए और वीडियो बना लिया।

पुलिस ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार, बाकी की तलाश

पुलिस के मुताबिक आरोपी वीडियो के जरिए पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि उसे महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फंसाएंगे। अगर वह बचना चाहता है तो 15 लाख रुपए दे। पीड़ित ने इतना पैसा नहीं होने की बात कही तो आरोपी उसे धमकाने लगे। इसके बाद उनसे डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए और 500 रुपए के स्टांप पर तीन लाख रुपए देने की बात लिखकर साइन करा लिए। पुलिस के मुताबिक राजू गुर्जर ने गैंग बना रखी है। जिसमें एक महिला और लड़की सहित कुछ और आरोपी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों राजू गुर्जर, बद्री मीणा और शैलेंद्र गुर्जर को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Kota: राष्ट्रीय दशहरा मेला...कोटा में होगा कश्मीर का अहसास, रामलला-बाबा अमरनाथ देंगे दर्शन, जानें और क्या खास?

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने 24 घंटे में किए 2 शिकार, पहले पुजारी, फिर महिला को मारा...अब तक ले चुका 8 जान

Tags :
Bundi newsBundi Police Arrest Blackmailing Ganghindoli bundiRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़हिंडोली न्यूज