Bikaner: बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी... ट्रेन का इंतजार कर रही मां को आई नींद की झपकी...बच्चे को उठा ले गई युवती
Child Stolen Bikaner Rail Station: बीकानेर। बीकानेर में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। बीकानेर रेलवे स्टेशन मां अपने 6 साल के बेटे के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच मां को नींद की झपकी आई और चंद मिनटों में एक युवती उनके मासूम बेटे को उठाकर भाग गई। हालांकि बच्चा चोरी (Child Stolen Bikaner Rail Station) की यह वारदात बीकानेर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
6 साल के बेटे के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी महिला
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कोटा से आई महिला रेलवे प्लेटफार्म पर बैठी हुई थी। उसका छह साल का बेटा भी पास ही था। रात गहराने लगी तो बच्चे की मां को नींद की झपकी आ गई। तब तक बच्चा मां के पास ही सो रहा था। मगर मां को जैसे ही नींद की झपकी आई। कुछ मिनटों में ही एक युवती उस महिला के बेटे को उठाकर ले गई। महिला की आंख खुली तो बच्चा गायब मिला। इसके बाद महिला ने शोर मचाया, तो GRP को पता चला। मगर तब तक युवती बच्चे को लेकर भाग गई।
CCTV में कैद हुई स्टेशन से बच्चा चोरी की वारदात
बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी की इस घटना को लेकर परिजनों ने GRP थाना पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया है कि मां- बेटे प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। थकान की वजह से मां को नींद की झपकी आई, इतने में कोई बच्चे को चुराकर ले गया। पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी की घटना सामने आने के बाद नाकाबंदी कराई गई। मगर युवती का पता नहीं लगा। हालांकि यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। जिसके आधार पर बच्चे को ले जाने वाली युवती की तलाश की जा रही है।
.