Nagaur: लखपति बुजुर्ग दंपति ने क्यों की खुदकुशी ? दीवार पर सुसाइड नोट चिपका वाटर टैंक में कूदे पति-पत्नी
Couple Suicide Case Nagaur: (यूनूस खान) राजस्थान के नागौर जिले में बुजुर्ग दंपत्ति ने खुदकुशी कर ली। (Couple Suicide Case Nagaur) बुजुर्ग पति-पत्नी अपने ही घर में बने पानी के टैंक में कूद गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस को बुजुर्ग के घर से सुसाइड नोट मिली है। जिसके जरिए पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इधर, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही बुजुर्ग दंपत्ति को 15 लाख रुपए मिले थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लखपति बुजुर्ग दंपत्ति ने आखिर सुसाइड क्यों किया?
बुजुर्ग दंपत्ति ने घर के वाटर टैंक में कूदकर दी जान
बुजुर्ग दंपत्ति के सुसाइड का यह मामला नागौर की करणी कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां आज सुबह बुजुर्ग हजारी राम और उनकी पत्नी चवली ने खुदकुशी कर ली। दोनों अपने ही घर में बने पानी के टैंक में कूद गए, जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई।
आसपास के लोगों को जब घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर SP नारायण टोगस, ASP सुमित कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को बुलाने के बाद शव टैंक से निकाले गए।
कुछ दिन पहले ही मिले थे 15 लाख, परिवार में था विवाद !
मृतक दंपत्ति ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसे घर की दीवारों पर चिपकाने के बाद उन्होंने अपनी जान दी। इस सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब इसके जरिए पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी जान क्यों दी?
SP के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है। बुजुर्ग हजारीराम को कुछ दिन पहले ही LIC के 15 लाख रुपए मिले थे, जिनको लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Jaipur: लेडी टीचर ने क्लास के बच्चों से करवाया कुछ ऐसा काम ? शिक्षा विभाग को तुरंत लेना पड़ा सख्त एक्शन