Crime News: राजस्थान में हैरान करने वाला मामला आया सामने, 14 साल की लड़की बनी दो बच्चों की मां
Crime News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक 14 साल की लड़की दो बच्चों को जन्म देकर मां (Crime News) बन गई है। माता-पिता के झगड़े से एक बच्ची का जीवन नरक बन गया है। दरअसल, बच्ची के माता-पिता में अक्सर झगड़ा होता था। झगड़े के कारण बच्ची के माता-पिता ने बेटी को बुआ के हवाले कर दिया और झगड़े के कारण दोनों अलग रहने लग गए। लालची बुआ ने पैसों के लालच में बच्ची की परवरिश करने की बजाये उसे हरियाणा निवासी एक परिवार को 2 लाख रुपए में बेच दिया।
दो बच्चों को दिया जन्म
बता दें कि बच्ची के साथ परिवार के लोगों ने दरिंदगी शुरू कर दी और वह दो बच्चों की मां बन गई। लड़की ने 12 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया और अब वह 14 साल की हो चुकी है। दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया। इस मामले के सामने आने पर हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
दरिंदगी से परेशान लड़की ने मौके देख आरोपियों के चुंगल से भागकर जयपुर में दो दिन पहले ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट सहित खरीद फरोस्त के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को हरियाणा से पकड़ा है, बाद में जांच करने के बाद दोनों को खरीद फरोस्त व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी दस्तावेज़ से आधार में बढ़ाई लड़की की उम्र
पुलिस के अनुसार आरोपी पिता-पुत्र ने नाबालिग को खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेज़ से एक आधार कार्ड भी बनवा लिया था। इस आधार कार्ड में लड़की की उम्र 24 साल करा दी थी। लेकिन हकीकत में लड़की की उम्र 14 साल है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है और नाबालिग लड़की की बुआ की तलाश में जुट गई है।
.