• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं...आप अरेस्ट किए जाएंगे' एक वॉट्सएप कॉल और खाते से 25 लाख गायब, आप भी रहें सावधान !

Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर। राजस्थान में भी साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर से आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करीब 25 लाख के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा...
featured-img

Jodhpur Cyber Fraud: जोधपुर। राजस्थान में भी साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर से आया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करीब 25 लाख के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अनजान वाइस कॉल उठाकर फंसा इंजीनियर

साइबर फ्रॉड का शिकार युवक जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके का है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित देवड़ा के मुताबिक 19 अगस्त को सुबह उसके पास अनजान नंबर से वॉइस कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DG बताया और आधार नंबर मांगा। कॉलर ने कहा कि आप मुश्किल में फंसने वाले हैं, आप पर केस दर्ज हो सकता है। एकांत में जाकर बात करें।

इंटरनेशनल तस्करी में फंसाने की धमकी

अंकित का कहना है कि इसके बाद कॉलर ने बताया कि मुंबई में कोई इमरान नाम का तस्कर आपका आधार यूज कर रहा है। तुम्हारे नाम पर एयरपोर्ट पर एक पार्सल मिला है। जिसमें MD ड्रग्स, 5 पासपोर्ट, 2 लैपटॉप, तीन क्रेडिट कार्ड मिले हैं। तुम पर इंटरनेशनल तस्करी का मामला दर्ज होने वाला है। तुम अरेस्ट कर लिए जाओगे।(Jodhpur Cyber Fraud)

पहले वॉइस, फिर वीडियो कॉल कर डराया

करीब आधा घंटे बातचीत के बाद कॉलर ने अंकित से स्काई एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद कॉल कट हो गया और वीडियो कॉल आया। कॉलर ने अंकित को कहा कि आपके खिलाफ बेंगलुरू में भी केस दर्ज हैं। आप मुंबई आ जााओ, आगे की पूछताछ यहीं करेंगे। अंकित ने खुद के जोधपुर होने और मुंबई नहीं आ पाने की बात कही। तो कॉलर ने वीडियो कॉल पर ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

ID-पासवर्ड चुराकर की 25 लाख की ठगी

वीडियो कॉल के दौरान ठग ने बैंक स्टेटमेंट मांगा। अंकित का कहना है कि उसने वीडियो कॉल कट किए बिना ही नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकाला। मगर इसके बाद उसके खाते से 25 लाख रुपए निकल गए। अंकित का कहना है कि कॉलर ने उसका सिस्टम रिमोट एक्सेस पर ले रखा था। इस वजह से उसने नेट बैंकिंग का ID-पासवर्ड चुराकर रकम निकाल ली।

जोधपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

इस मामले में युवक की ओर से जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस को सूचना दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर फ्रॉड के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।(Jodhpur Cyber Fraud)

यह भी पढ़ें : Bhilwara News: कमरे में खून से सना मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या का शक, पुलिस जांच में लगी

यह भी पढ़ें : Jaipur MLA Assaulted: रफीक खान के आवास पर हमला, फरियादी बनकर आए आरोपी ने विधायक का गिरेबान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो