Kota: बेटी का जॉब छुड़वाकर बड़ी मुश्किल में फंस गया पिता ! बदमाशों ने तोड़ दिए हाथ-पैर, जानें क्या है मामला ?
Deadly Attack Kota: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में सनसनीखेज मामला आया है, यहां बेटी का जॉब छुड़वाने से कुछ बदमाश इतना भड़क गए कि उन्होंने युवती के पिता पर जानलेवा हमला (Deadly Attack Kota) कर दिया। बदमाशों ने डंडे और सरियों से पिता की पिटाई कर दी। जिससे उनके हाथ और पैर में फ्रेक्चर हो गया। पिता से मारपीट की सूचना पर बेटा मौके पर पहुंचा तो बदमाश भाग घए। अब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।
मुनीम पर दो युवकों ने किया जानलेवा हमला
मारपीट की यह घटना कोटा के प्रेम नगर अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के पास की बताई जा रही है। पीड़ित के बेटे मोहित जैन ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया है कि उनके पिता अशोक जैन भामाशाह मंडी में मुनीम का काम करते हैं। 21 सितंबर को शाम करीब 7.30 बजे किसी का कॉल आया। जिसने बताया कि अफोर्डेबल योजना के गेट के बाहर उसके पिता को कुछ युवक पीट रहे हैं। वह मौके पर गया तो पास ही रहने वाले महेश मीणा और महावीर शर्मा पाइप और सरिए से मारपीट कर रहे थे। मोहित को देख दोनों फरार हो गए।
'बेटी को जॉब करने से मना करने पर पिता को पीटा !'
मुनीम से मारपीट की यह घटना 21 सितंबर को हुई थी, मगर तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद यह मामला सामने आया है। पीड़ित के कुछ रिश्तेदारों का कहना है कि कुछ समय पहले पीड़ित अशोक जैन की बेटी जॉब करती थी। मगर अशोक को वह जगह ठीक नहीं लगी तो उन्होंने बेटी को जॉब करने से मना कर दिया। मारपीट करने वाले युवक इसी बात से नाराज थे। उन्होंने पहले अशोक जैन को बात करने बाहर बुलाया और फिर उनसे मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें :दिव्या मदेरणा के 'झील में शिकारा' वीडियो की जमकर चर्चा, यूजर बोले - चुनावों में बिजी रहिए मैडम!
यह भी पढ़ें :भरतपुर में कुत्तों का खौफनाक हमला 5 साल की मासूम ने देखी मौत की खौफनाक तस्वीर चीख-पुकार सुनकर मदद को आए लोग!
.