झुंझुनूं किडनी कांड में इंसाफ की मांग ! संक्रमित की जगह सही किडनी निकालने से महिला की मौत, डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन
Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं। जिले में संक्रमित किडनी की जगह सही किडनी निकालने के मामले में आरोपी डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पीड़ित महिला मरीज ईद बानो की जयपुर के SMS अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद सर्व समाज के लोगों ने झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज करने सहित अन्य मांग रखीं।
ईद बानो की मौत से लोगों में गुस्सा
संक्रमित किडनी की बजाय सही किडनी निकालने के मामले में नूआं निवासी ईद बानो की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है। झुंझुनूं में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतका के आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा, मृतका के पति को संविदा पर नौकरी देने आरोपी डॉक्टर संजय धनखड़ पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करने, पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत करवाने सहित कई मांग रखी गईं।
आरोपी डॉक्टर की बढ़ेंगी मुश्किलें
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होंगी। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर, महिला की मौत के बाद अब इस मामले में आरोपी डॉक्टर संजय धनखड़ की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। पुलिस इस मामले में अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करेगी। जिसमें गैर इरादतन हत्या की धारा भी शामिल की जाएगी।(Jhunjhunu Crime News)
31 मई को दर्ज हुआ था डॉक्टर पर मुकदमा
ईद बानो ने संक्रमित किडनी निकलवाने के लिए 15 मई को झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में सर्जन डॉ. संजय धनखड़ से ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद भी तकलीफ हुई तो जयपुर में दिखाया, जहां संक्रमित की जगह सही किडनी निकाल देने की बात का खुलासा हुआ। इसके बाद चिकित्सा विभाग की जांच में डॉक्टर की लापरवाही साबित हुई। जिसके बाद डॉ. संजय धनखड़ का लाइसेंस निरस्त कर अस्पताल सीज कर दिया गया। CMHO की ओर से मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया, तब से आरोपी जेल में है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा में कांग्रेस MLA और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की, महिला MLA की चूड़ियां टूटीं...मुकेश भाकर के निलंबन पर बवाल
यह भी पढ़ें : अग्निवीर शहीद को राजस्थान में मिलेगा कारगिल पैकेज, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने
.