Rajasthan: स्कूल से परीक्षा देकर निकली 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग
Deeg News Rajasthan: राजस्थान के डीग जिले में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े 10वीं की छात्रा का अपहरण कर ले गए। (Deeg News Rajasthan) छात्रा स्कूल से परीक्षा देकर घर जा रही थी, इस बीच कार से आए बदमाश छात्रा को उठाकर ले गए। 24 घंटे बाद भी बच्ची का सुराग नहीं लगा है। इस बीच पुलिस का दावा है कि आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही छात्रा को मुक्त करा लिया जाएगा।
परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण
10वीं की छात्रा के अपहरण की यह घटना डीग जिले के पहाडी कस्बे की है। जहां पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूरी से कुछ बदमाश छात्रा का अपहरण कर ले गए। छात्रा मंगलवार दोपहर 10वीं की परीक्षा देकर स्कूल से निकल रही थी। इसी दौरान बोलेरो से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने पहले फायरिंग की, इसके बाद छात्रा का अपहरण कर ले गए। परिजनों का कहना है कि आज बेटी का गणित का पेपर था, मगर अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने 24 घंटे बाद भी छात्रा का पता नहीं चलने पर पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए।
IG बोले- छात्रा को जल्द मुक्त करा लेंगे
छात्रा के अपहरण के इस मामले में अब आईजी राहुल प्रकाश का बयान आया है। पुलिस का दावा है कि छात्रा का अपहरण उसके ससुराल वालों ने ही किया है। अपहरण करने वालों को चिह्नित कर लिया गया है, अब तकनीक की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही बच्ची को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया जाएगा और अपहरण के आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। डीग एसपी राजेश मीणा के मुताबिक QRT, DST सहित कई पुलिस टीम अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे, घना कोहरा छाएगा...अब ठिठुरा देगी ठंड
यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: 41 घंटे से बोरवेल में भूखी-प्यासी फंसी है मासूम...अब प्रार्थनाओं का दौर जारी
.