• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: कैसे खत्म हो गया खुशमिजाज परिवार ? राजस्थान में देहरादून के परिवार की मौत का नहीं खुला राज

देहरादून से बालाजी के दर्शनों को राजस्थान आए परिवार के चार लोगों की मौत का राज अभी तक नहीं खुला है।
featured-img

Dehradun Family Death Rajasthan: देहरादून से राजस्थान में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए एक परिवार के चार लोगों की लाश मिलने का मामला अब तक नहीं सुलझा है। (Dehradun Family Death Rajasthan) आखिर ऐसा क्या हुआ कि हंसता खेलता परिवार घर से सैकड़ों मील दूर आकर हमेशा के लिए खामोश हो गया? इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।

धर्मशाला के कमरे में मिलीं चार लाश

राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी की धर्मशाला में चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक कमरे में सुरेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी कमलेश, बेटी नीमल और बेटा नितिन की लाश कमरे में मिली। आज देहरादून से इनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी तक पता चला है कि चारों ने 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए। इसके बाद वह धर्मशाला पहुंचे, 13 और 14 जनवरी को भी परिवार धर्मशाला में रहा। इस बीच सुरेंद्र उपाध्याय की तबीयत खराब हुई तो परिजन उन्हें डॉक्टर के पास भी लेकर गए।

देहरादून से आया था पूरा परिवार

मृतक परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि सुरेंद्र उपाध्याय और उनकी पत्नी धार्मिक प्रवृति के थे। बालाजी में उनकी गहरी आस्था थी, इसलिए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए आए थे। सभी लोग काफी खुशमिजाज स्वभाव के थे। एक साथ चारों लोगों की मौत से रिश्तेदार भी हैरान हैं। इधर, स्थानीय पुलिस भी इन चारों की मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस इस मामले में लगातार  पड़ताल कर रही है। मगर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

कैसे खत्म हो गया हंसता खेलता परिवार?

देहरादून से मीलों का सफर तय कर परिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए राजस्थान आया। फिर कैसे पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया? पूरे परिवार की एक साथ मौत कैसे हुई? यह सभी वो सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है। पुलिस को पता लगा कि मौत से पहले सुरेंद्र उपाध्याय की तबीयत खराब हुई और फिर उन्हें ई रिक्शे से डॉक्टर के पास ले जाया गया। इसलिए पुलिस ने डॉक्टर और ई रिक्शा वाले से भी पूछताछ की, मगर अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:  Banswara: मावजी महाराज की 311वीं जयंती, 8-9 फरवरी को होगा 2 दिवसीय माव संगोष्ठी का आयोजन

यह भी पढ़ें:Rajasthan: शेर के नाखून...हाथी के दांत...सोशल मीडिया विज्ञापन देख पहुंचे 'ग्राहकों' ने जब्त कर लिया सामान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो