Rajasthan: बजरी माफिया ने कांस्टेबल को गोली मारी...खुद सड़क पर उतरे धौलपुर SP...फिर क्या हुआ ?
Dholpur News Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफिया कितना बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। (Dholpur News Rajasthan) यहां बजरी माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक कांस्टेबल को गोली लग गई। इसकी सूचना जब SP सुमित मेहरडा को लगी तो वह तुरंत जवानों के साथ सड़क पर उतरे और फिर इतनी फायरिंग हुई कि बजरी माफिया पुलिस के खौफ से कांपने लगा।
बजरी माफिया का पीछा कर रही थी पुलिस
धौलपुर के राजाखेड़ा इलाका घडियाल अभयारण्य का क्षेत्र है, जहां सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन पर रोक लगा रखी है। मगर इसके बावजूद यहां अवैध हथियारों के दम पर अवैध बजरी निकालकर बेची जा रही थी। इस बजरी को राजाखेड़ा से आगरा तक सप्लाई किया जा रहा था। 20 जनवरी की शाम राजाखेड़ा पुलिस को अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर को ले जाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ट्रैक्टर का पीछा करने लगी।
बदमाश ने कांस्टेबल को मारी गोली
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आगरा रोड की तरफ घुमाया। इस दौरान सिलावट मोड पर ट्रैक्टर को एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार बदमाश ने पुलिस की कार पर फायरिंग कर दी। बदमाश की गन से निकली गोली पुलिस जीप का शीशा तोड़कर कांस्टेबल के कंधे में जा लगी। जिससे कांस्टेबल गंभीर घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने राजाखेड़ा थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, घायल कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया।
फिर सड़क पर उतरे SP...कांपा माफिया
राजाखेड़ा थाना प्रभारी की ओर से पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को घटना के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद SP सुमित मेहरडा रात को ही राजाखेड़ा पुलिस थाने पहुंच गए। उन्होंने बदमाशों को चिह्नित करने के बाद सर्च अभियान शुरु करवाया। एसपी खुद दो डीएसपी और पुलिस की 13 टीमों को लेकर राजाखेड़ा के जंगलों में पहुंचे और जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों की पुलिस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों को पुलिस ने दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान के चूरू के सतीश स्वामी लद्दाख में शहीद, आज सैन्य सम्मान से दी जाएगी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी
.