DummyCandidateScandal:बांसवाड़ा में पुलिस ने एक और अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया, क्या परीक्षा घोटाले का सच सामने आएगा?
DummyCandidateInvestigation: (मृदुल पुरोहित) बांसवाड़ा। जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एक और महिला अध्यापक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। यह मामला सल्लोपाट थाने में दर्ज हुआ है और पुलिस की ओर से लगातार अनुसंधान जारी है।
गांगड़तलाई पंचायत समिति की अध्यापक पर आरोप
बागीदौरा वृत्त के उपाधीक्षक विनय चौधरी ने बताया कि जिले में डमी अभ्यर्थी बिठाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने के मामलों की गहन जांच की जा रही है। इस क्रम में, गांगड़तलाई पंचायत समिति के गांव खूंटी कानजी की निवासी कुसुमलता पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कुसुमलता पटेल ने वर्ष 2022 में आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने का आरोप है। वर्तमान में कुसुमलता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोडला दूदा में कार्यरत हैं।
दस्तावेजों में मिली विसंगतियां
पुलिस के अनुसार, कुसुमलता पटेल के द्वारा प्रस्तुत रीट पात्रता प्रमाण पत्र और तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में पाया गया कि दोनों परीक्षा आवेदन फॉर्म पर लगी फोटो अलग-अलग थीं और हस्ताक्षर भी भिन्न पाए गए। इसके आधार पर पुलिस ने कुसुमलता पटेल के खिलाफ धारा 419 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और विश्वासघात), 467 (जाली दस्तावेज), 468 (जाली दस्तावेज बनाने की सजा), 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग), 120 बी (साजिश) भादस, 66 डी आईटी एक्ट की धारा 3, 4, 6 और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है और इस प्रकार के मामलों को लेकर सभी संबंधित दस्तावेज और सबूतों की गहन समीक्षा की जा रही है।