राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कहीं मटन में फफूंद, कहीं सड़े काजू ! जयपुर के नामी होटल्स की फूड सेफ्टी टीम के छापे में खुली पोल

Jaipur News: जयपुर। राजधानी में महंगे होटल भी आपकी सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। यहां खाने की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा। जयपुर में फूड सेफ्टी टीम ने जब नामी होटल्स पर छापा मारा, तो...
07:31 PM Aug 01, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Jaipur News: जयपुर। राजधानी में महंगे होटल भी आपकी सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। यहां खाने की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा। जयपुर में फूड सेफ्टी टीम ने जब नामी होटल्स पर छापा मारा, तो यहां खराब खाद्य सामग्री मिली। कहीं मटन में फफूंद मिली, तो कहीं सड़े मशरुम और सब्जियां मिलीं।

फूड सेफ्टी टीम ने नामी होटल्स पर मारा छापा

जयपुर में फूड सेफ्टी टीम ने JLN मार्ग पर एक होटल में छापा मारा। यहां मल्टीग्रेन आटा मिला, जो एक्सपायर हो चुका था। मटन में फफूंद मिली। काजू और अन्य खाद्य पदार्थ भी खराब पाए गए। जिसके बाद बड़े होटल्स में भी सेहत का कितना ख्याल रखा जा रहा है, इसका साफ अंदाजा लग सकता है।

बड़े होटल में भी मिल रहा खराब खाना !

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि नामी होटल भी खाने की क्वालिटी का ख्याल नहीं रख रहे। इसे देखते हुए दो होटल्स में छापा मारा गया। इस दौरान यहां के किचन और स्टोर में कई अनियमितताएं मिलीं, कई खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की पाई गईं।(Jaipur News)

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने दी सौगात, अब सभी राशनधारकों को 450रु. में सिलेंडर, पेंशनर्स को भी गिफ्ट

फूड सेफ्टी टीम को मिले एक्सपायर्ड फूड पैकेट

फूड सेफ्टी टीम को कुछ होटल्स की जांच के दौरान यहां खराब खाद्य सामग्री मिली। खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले काजू, मल्टीग्रेन आटा, मंगोडी जैसी खाद्य सामग्री एक्सपायर हो चुकी थी। जिसे टीम की ओर से नष्ट करवाया गया। इसके अलावा एक होटल में वेज और नॉनवेज खाना एक ही जगह पकता हुआ मिला।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अशोक गहलोत ही कांग्रेस है! 2 नियुक्तियों ने छेड़ी जोरदार चर्चा....फिर गच्चा खा गए सचिन पायलट!     

यह भी पढ़ें : Alwar News: कावड़ को छूने से आक्रोशित हुए कांवड़िए, युवक की पिटाई कर रोड किया जाम

Tags :
Jaipur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजयपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article