राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में पुलिस भी नहीं सुरक्षित! महिला SHO को बदमाशों ने घेरा...थाने में मदद मांगी तो फोन नहीं उठाया

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। जिले में बदमाश कितने बेखौफ और पुलिस कितनी सुस्त है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां बदमाशों ने साहवा थाने की महिला SHO को ही घेर लिया। बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला करने की...
04:06 PM Sep 07, 2024 IST | Rajesh Parihar

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। जिले में बदमाश कितने बेखौफ और पुलिस कितनी सुस्त है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां बदमाशों ने साहवा थाने की महिला SHO को ही घेर लिया। बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश भी की। साहवा थाने की SHO ने नजदीकी भादरा थाने में कॉल किया, मगर इसके बावजूद पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची।

साहवा महिला SHO की गाड़ी बदमाशों ने घेरी

साहवा थाना प्रभारी अल्का बिश्नोई 2 सितंबर को अपनी टीम के साथ चोरी के मामले में सांसी गैंग के बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा के हांसी गई थी। वहां सौ लौटते वक्त रात हो गई। रात करीब 10 बजे भादरा में बदमाशों ने दिल्ली नंबर की गाड़ी साहवा SHO की गाड़ी के आगे लगा दी। कार से उतरे दो बदमाशों ने महिला SHO को नीचे उतरने को कहा।

बदमाशों ने की पुलिस की गाड़ी छीनने की कोशिश

बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। मगर जब SHO अल्का बिश्नोई ने खुद का ID कार्ड दिखाया। तो बदमाश डरने की बजाय गाड़ी छीनने की कोशिश करने लगे। SHO अलका विश्नोई ने सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर बदमाशों को ऐसा करने से रोका। इसके साथ ही भादरा पुलिस थाने में कॉल किया। इसके बाद बदमाशभागने लगे। मगर जल्दबाजी में गाड़ी और मोबाइल छोड़ गए।

कॉल करने पर भी मदद को नहीं आई भादरा पुलिस

साहवा पुलिस टीम करीब डेढ़ घंटे मौके पर खड़े रह कर भादरा पुलिस के आने का इंतजार करती रही। मगर कोई नहीं आया। इसके बा SHO अलका विश्नोई अपनी टीम के साथ भादरा थाने पहुंचीं। ड्यूटी अधिकारी से पूछा कि टीम क्यों नहीं पहुंचीं, तो उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने मना कर दिया था। इसके बाद अलका विश्नोई ने मुकदमा दर्ज करने को कहा, मगर पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट भी नहीं लिखी।

SP ने लापरवाह थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

भादरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने और पुलिस टीम के मौके पर नहीं आने की बात उच्च अधिकारियों तक भी पहुंची। SP विकास सांगवान ने भादरा थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। तब जाकर साहवा SHO की शिकायत दर्ज की गई। फिलहाल इस मामले में DSP जांच कर रहे हैं।

हरियाणा में चोर गिरोह पकड़ने गई थी पुलिस टीम

साहवा की SHO अलका विश्नोई का कहना है कि चोरी के आरोपी बड़ी गैंग से जुड़े हैं। हरियाणा के हांसी में उनका बड़ा नेटवर्क है। जो पुलिस के मूवमेंट पर भी नजर रखता है। इसलिए सिविल ड्रेस में कार्रवाई करने गए थे। जहां से लौटते वक्त यह घटनाक्रम हो गया। (Hanumangarh Crime News)

यह भी पढ़ें : IAS टीना डाबी ने संभाला बाड़मेर कलेक्टर का पद, जैसलमेर के बाद दूसरी बार मिली जिले की कमान

यह भी पढ़ें : Eco- Friendly Kota: कोटा के दो युवाओं का कमाल, मक्के के दानों से बना रहे इको फ्रेंडली कैरी बैग,

Tags :
Hanumangarh Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़हनुमानगढ़ न्यूज
Next Article