पति- पत्नी के झगड़े में चली गई 10 महीने के मासूम की जान, 2 साल का बेटा गंभीर
Barmer Crime News: बाड़मेर। पिता को परिवार का सुरक्षा कवच कहा जाता है, मगर बाड़मेर के बालोतरा में पिता ही बच्चों के लिए मौत का सबब बन गया। पिता ने दो बेटों को इतनी बेरहमी से मारा कि 10 महीने के बेटे की तो जान ही चली गई। जबकि 2 साल का बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
यह चौंकाने वाली वारदात बालोतरा में सिनेमा हॉल के पास बागरी बस्ती की बताई रही है। जानकारी के मुताबिक बागरी बस्ती में रहने वाले दंपति के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। पति- पत्नी के बीच वाद- विवाद बढ़ा तो पत्नी घर छोड़कर पड़ोस में रहने वाले भाई के घर चली गई।
पत्नी घर से गई, तो बच्चों पर उतारा गुस्सा!
पत्नी के नाराज होकर जाने के बाद पति और आग बबूला हो गया। आरोप है कि उसने घर में सो रहे दो बेटों से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की वजह से 10 महीने के बेटे की जान चली गई। जबकि 2 साल का बेटा गंभीर घायल हो गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।(Barmer Crime News)
10 महीने के बेटे की गई जान
दोनों बच्चों की मां का कहना है कि पति शराब का आदी है और आए दिन नशे में घर पर झगड़ा करता है। बीती रात भी आरोपी शराब पीकर घर आया था। इसके बाद पत्नी से झगड़ने लगा और मारपीट करने लगा। जिससे नाराज होकर पत्नी घर से चली गई, तो फिर बच्चों पर उसने गुस्सा उतारा। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई।
यह भी पढ़ें : बूंदी में झमाझम बारिश..नाले में बही पुलिस जीप, सब इंस्पेक्टर सहित जवानों ने जीप की छत पर बैठकर बचाई जान
यह भी पढ़ें : "कांग्रेस पार्टी एक छूत की बीमारी है...जिसने देश को किया बर्बाद..." मदन दिलावर का फिर विवादित बयान
.