• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांसवाड़ा में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा ! 4 और शिक्षक सरकारी सेवा से बर्खास्त, अब तक 11 पर गिर चुकी गाज

Banswara Teacher Recruitment Fraud: बांसवाड़ा। जिले में शिक्षक भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी पाने वाले 4 और शिक्षकों को सरकारी सेवा से बर्खास्त...
featured-img

Banswara Teacher Recruitment Fraud: बांसवाड़ा। जिले में शिक्षक भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी पाने वाले 4 और शिक्षकों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है। जिले में प्रतियोगी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के मामले मेें अब तक 11 कर्मचारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है।

डमी कैंडिडेट केस में 4 और शिक्षक बर्खास्त

जिले में शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर राजकीय सेवा में चयनित होने के मामले में पुलिस थानों में शिकायत दर्ज होने के बाद जिला परिषद की जिला स्थापना समिति ने सोमवार को चार शिक्षकों को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया। इससे पहले भी एक ग्राम विकास अधिकारी और सात शिक्षकों को राजकीय सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।(Banswara Teacher Recruitment Fraud)

अब तक 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

जिला स्थापना समिति की बैठक अध्यक्ष रेशम मालवीया की अध्यक्षता में हुई। इसमें राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर चयन कराने के मामलों में थानों में दर्ज मामलों पर चर्चा की गई। इन मामलों में पुलिस की ओर से दुराचरण संबंधी रिपोर्ट मिलने पर चार शिक्षकों नरेश पुत्र वालसिंह कटारा, रमेशचंद्र पुत्र कांतिलाल अड़, राजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल डिंडोर और दीपक कुमार पुत्र लालजी यादव  को राज्य सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया।  एक पखवाड़े पहले ग्राम विकास अधिकारी सकनसिंह खडिय़ा, तृतीय श्रेणी अध्यापक बादर गरासिया, महेशचंद्र पटेल,  अनूप डोडियार, महेंद्रसिंह, गीता देवदा, खातुराम और सविता डोडियार को बर्खास्त किया जा चुका है।

डमी कैंडिडेट मामले में कार्रवाई जारी

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने कहा कि  डमी अभ्यर्थी बिठाकर नियुक्ति प्राप्त करने के मामले में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अधीक्षक की ओर से चार शिक्षकों की दुराचरण रिपोर्ट मिली है। स्थापना समिति की बैठक में चारों शिक्षकों को राज्य सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय किया गया है। पहले भी एक वीडीओ और सात शिक्षकों को राज्य सेवा से बर्खास्त किया था

यह भी पढ़ें : विधानसभा में कांग्रेस MLA और मार्शलों के बीच धक्कामुक्की, महिला MLA की चूड़ियां टूटीं...मुकेश भाकर के निलंबन पर बवाल

यह भी पढ़ें : अग्निवीर शहीद को राजस्थान में मिलेगा कारगिल पैकेज, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा में बताया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो