Hanumangarh: खून से सने कपड़ों में गांव में घूम रहा था हत्यारा...फिर हुआ खौफनाक खुलासा !
Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक हत्यारा खून से सने कपड़ों में पूरे गांव के चक्कर लगाता रहा। (Hanumangarh Crime News) गांव वालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो युवक ने कुछ ऐसा राज उगला, जिसे सुनकर ग्रामीण ही नहीं पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। आरोपी अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर गांव में घूम रहा था।
खून से सने कपड़ों में घूमता रहा हत्यारा
हनुमानगढ़ के भादरा के हाथियालावास में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खून से सने कपड़ों में घूम रहा है। तब तक हत्यारा करीब 17 किलोमीटर का चक्कर लगा चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक घूमता हुआ मिल गया, पुलिस ने युवक को पकड़कर कपड़ों पर लगे खून के बारे में पूछताछ की। इसके बाद युवक ने बेहद खौफनाक खुलासा किया।
घर पर मिली मां- बेटे की लाश
पुलिस के मुताबिक युवक ने 5 महीने के बेटे और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वह खून से सने कपड़ों में ही गांव में घूमने लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतका ने प्रेम विवाह किया था। मगर कुछ दिनों पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद आज यह वारदात सामने आई। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
आरोपी ने पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर मां- बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस और FSL टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी प्रेम भिरानी का रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी हरियाणा से है। दोनों ने लव मैरिज की थी, दो दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ, जिस पर मकान मालिक ने झगड़ा शांत करवाया था।
यह भी पढ़ें:Baran: आज मैं तेरी बीबी को लेने आ रहा हूं...बारां में डबल मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी!
यह भी पढ़ें:Kota: वर्दी पहनकर आ...! हेड कांस्टेबल ने लताड़ा तो कांस्टेबल ने सिर पर दे मारा हथौड़ा
.