• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

30 करोड़ की साइबर ठगी... राजस्थान में फर्जी कॉल सेंटर, लेकिन असली मास्टरमाइंड कहां हैं?

Jaipur Crime News: जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाते हुए 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 5 थाना क्षेत्रों...
featured-img

Jaipur Crime News: जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाते हुए 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 5 थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर 10 से ज्यादा विशेष टीमों के साथ छापेमारी की और 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया। (Jaipur Crime News)यह कार्रवाई साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे राजस्थान में साइबर अपराधियों के लिए खौफ बढ़ेगा।

फर्जी बाबा... गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, यह गिरोह फर्जी बाबा बनकर लोगों से ठगी करता था। साइबर ठगों ने गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की वारदातें अंजाम दी थीं। इस मामले में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।

जब्त किए गए सामान

फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े थे ठगी के गिरोह

सीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इन ठगों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को ठगा और फर्जी कॉल सेंटर बना कर ठगी को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने श्रीलंका से ठगी की ट्रेनिंग ली थी। पुलिस ने करधनी इलाके से 100 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते भी बरामद किए हैं।

30 करोड़ से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 30 करोड़ से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ। यह कदम साइबर अपराधों पर लगाम कसने और जनता को इन ठगों से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है। पुलिस की सतर्कता और कार्यवाही से साइबर ठगों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ धोखा! गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को किया बेनकाब… जानिए!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो