• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर में 500 रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी, पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े राज

राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है।
featured-img

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है। अवैध रूप से रह रहे हार्डकोर अपराधियों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ इस बार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। (Jaipur Crime News)राजधानी के सभी थानों के संयुक्त प्रयास से यह मिशन सफल हुआ, जिसके दौरान पुलिस ने 500 से अधिक बांग्लादेशी और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस इन संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिससे कई और राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।

अवैध शरणार्थियों के खिलाफ अभियान

राजधानी जयपुर में बढ़ते अपराधों पर काबू पाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई अवैध शरणार्थियों और सक्रिय अपराधियों को हिरासत में लिया है।

जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने 394 रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से शरणार्थी के रूप में रह रहे थे। इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इनकी गिरफ्तारी से शहर में अपराधों की बढ़ती घटनाओं में कितना फर्क पड़ेगा।

उत्तर जिले से 250 संदिग्धों की गिरफ्तारी

जयपुर के उत्तर जिले में भी पुलिस ने 250 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक संदिग्ध, बांग्लादेशी नागरिक फजर अली को सांगानेर सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जो अवैध रूप से शहर में रह रहा था।

पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों में हड़कंप मचाने वाली साबित हुई है। अब पुलिस इन सभी गिरफ्तार लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि शहर में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए और जरूरी कदम उठाए जा सकें।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: टेक ऑफ से पहले क्यों रोकनी पड़ी जोधपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट ? एक गलती ने मचा दी खलबली

यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS किशन सहाय मीणा? विवादित बयान में भगवान और अल्लाह को बताया मनगढ़ंत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो