• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मम्मी माफ कर दियो,’ जयपुर में 28 साल के युवक की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खोला दर्द

Jaipur Crime News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली। उसके पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा, "मम्मी...
featured-img

Jaipur Crime News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली। उसके पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा, "मम्मी माफ कर दियो, बहुत परेशान हो गया हूं, मैं हर चीज सही नहीं कर पायो।" इस दर्दनाक घटना ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया। (Jaipur Crime News) मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल पक्ष के लोग उसे बार-बार धमकाते और पैसों की मांग करते थे, जिसके कारण युवक के जीवन में अंधेरा छा गया था।

ससुराल वालों से मानसिक तनाव का शिकार

जयपुर के महेश नगर सैनी कॉलोनी में 14 दिसंबर को एक 28 वर्षीय युवक शुभम शर्मा ने आत्महत्या कर ली। शुभम के पास एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगी थी और अपनी परेशानियों का जिक्र किया था। परिवार के मुताबिक, शुभम को यह डर था कि उसके ससुराल वाले भविष्य में बेंगलूरु के अतुल सुभाष जैसी परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, जिससे वह तनाव का शिकार हो गया था।

 ससुराल वालों की प्रताड़ना से तनाव में था शुभम

शुभम के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी दिव्या और ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। वे उसे पैसों की मांग करते थे और शुभम के मानसिक तनाव को बढ़ाते थे। शुभम के जीजा सतेन्द्र पाराशर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को शुभम का फोन बंद था, और दरवाजा तोड़ने पर उसे फंदे से लटका पाया गया।

अतुल सुभाष के मामले से समानताएं

शुभम के मामले में बेगलुरु के अतुल सुभाष की आत्महत्या से समानताएं देखी जा रही हैं। अतुल ने भी अपनी आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपनी वैवाहिक जीवन की समस्याओं और मानसिक तनाव का उल्लेख किया था। अतुल और उसकी पत्नी निकिता के बीच विवादों के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था, और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और परिवार की ओर से उठाए गए आरोपों पर गंभीरता से ध्यान दे रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार से क्यों मांगा जा रहा 'श्वेत पत्र' ? कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने की मांग

यह भी पढ़ें:Jhunjhunu: किसान को मिला 9 लाख का नोटिस! माथा पकड़कर बैठ गया...जानिए पूरी सच्चाई!जयपुर खबर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो