Jaipur: जयपुर मेट्रो को देखकर क्यों दौड़ा बेंगलुरु का इंजीनियर ? फिर ट्रैक पर कूद गया ! क्या बताई वजह
Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेंगलुरु के इंजीनियर की एक हरकत ने सबको हैरान कर दिया। (Jaipur News Rajasthan) यह इंजीनियर अचानक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। हालांकि मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर की सतर्कता से युवक की जान बच गई। इसके बाद इंजीनियर से पूछताछ की गई तो उसने ऐसी बात बताई, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।
मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा इंजीनियर
जयपुर में रेलवे मेट्रो स्टेशन पर आज अचानक एक युवक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। यह घटना जयपुर मेट्रो स्टेशन प्लेटफार्म 2 पर मंगलवार की बताई जा रही है, मगर अब वीडियो सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जो युवक ट्रेन के आगे कूदा वह बेंगलुरु का इंजीनियर है। पुलिस ने उससे ट्रेन के आगे कूदने पर पूछताछ की तो उसने कुछ ऐसी बात बताई कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बची जान
घटना लेकर सामने आया है कि युवक जयपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ा था। इस बीच वहां मेट्रो ट्रेन पहुंची, ट्रेन को आता देख युवक दौड़कर आया और मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। हालांकि मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर की वजह से उसकी जान बच गई। मेट्रो ऑपरेटर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन रुक गई और युवक की जान बाल बाल बच गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस से बोला- मुझे घरवाले पसंद नहीं !
पुलिस के मुताबिक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश की थी। वह बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है, अपने घर पर महाकुम्भ जाने की बात कहकर निकला था। मगर बेंगलुरु से फ्लाइट लेकर जयपुर आ गया। यहां उसने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। युवक का कहना है कि उसे घरवाले पसंद नहीं, इसलिए ऐसा किया।
यह भी पढ़ें: सुनसान सड़क और 4 दरिंदे! उदयपुर में लिफ्ट देकर महिला के साथ जो हुआ, जानकर कांप जाएगी रूह!
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान...जयपुर से आ रही है टीम ! हनुमानगढ़ पहुंची, अब आपका नंबर?
.