Rajasthan: दमकलकर्मी खुद ही आग लगाते...फिर बुझाने पहुंचते ! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Jaipur News Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां कुछ फैक्ट्रियों में लगी आग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। (Jaipur News Rajasthan) जिसके बाद दमकल केंद्र के दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों दमकलकर्मी खुद ही फैक्ट्रियों में आग लगाते थे और फिर आग बुझाने पहुंचते थे। इसके पीछे दोनों ने ऐसी वजह बताई कि पुलिस भी हैरान रह गई।
दमकलकर्मी ही लगा रहे आग
जयपुर में दमकल केंद्र के दो संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों कर्मचारियों को फैक्ट्रियों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक फायर ब्रिगेड ड्राइवर है, जबकि दूसरा फायरमैन है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस के मुताबिक सरना डूंगर इलाके में आग लगने की घटना की जांच में इन दोनों पर शक हुआ। इसके बाद पूछताछ की गई तो दोनों ने तीन फैक्ट्रियों में आग लगाने की बात कबूली। दमकलकर्मी खुद ही फैक्ट्रियों में आग लगा रहे थे, इस बात का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई।
कैसे खुला चौंकाने वाला राज?
दमकलकर्मी ही फैक्ट्रियों में आग क्यों लगा रहे थे? इसको लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इससे उन्हें काफी फायदा होता था। क्योंकि ज्यादा पैसा कमाने के लिए वह दमकल से डीजल चोरी कर बेच देते थे, आग की ज्यादा घटनाएं होने पर दमकल ज्यादा चलती थी, इससे आरोपियों को ज्यादा डीजल चोरी करने का मौका मिलता और उनकी आमदनी बढ़ जाती।
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों विजय शर्मा और राहुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने तीन फैक्ट्रियों में आग की वारदात कबूल की है, आरोपी ज्यादा पैसे कमाने के लिए फैक्ट्रियों में आग लगाते थे, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों के साथ कोई और भी तो शामिल नहीं?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ठिठुरन भरी ठंड...स्कूलों की छुट्टी ! कल शाम फिर बदलेगा मौसम, बारिश का भी अलर्ट
यह भी पढ़ें: Ajmer: सावधान ! सर्दियों में आप भी तो नहीं जलाते कमरे में अंगीठी ? किशनगढ़ में श्रमिक की मौत
.