• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: सोने की चेन देखते ही झपट पड़ता था बदमाश...9 थानों की पुलिस को थी तलाश, अब गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग में शामिल बदमाश रहीश खान गिरफ्तार किया है, आरोपी को 9 थानों की पुलिस तलाश रही थी।
featured-img

Jaipur News Rajasthan: जयपुर पुलिस ने एक बेहद शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जो 21 मामलों में वॉन्टेड है, मगर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। (Jaipur News Rajasthan) लेकिन आखिरकार कानून के लंबे हाथ आरोपी तक पहुंच ही गए। पुलिस की टीम ने एक विशेष अभियान के दौरान जयपुर से ही आरोपी को दबोच लिया। आरोपी चेन स्नेचिंग जैसे अपराधों में शामिल रहा है।

9 थानों की पुलिस को थी रहीश की तलाश

जयपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया बदमाश रहीश खान बेहद शातिर बताया जा रहा है। इसके खिलाफ 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जयपुर के ही नौ थानों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, मगर हर बार किसी ना किसी तरह से चकमा देकर आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकलता था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई, जिसने कई दिनों तक नजर रखने के बाद स्थायी वारंटी रहीश खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को जयपुर में जालुपुरा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

महिला देखते ही झपट पड़ता था आरोपी

आरोपी रहीश खान को लेकर बताया जा रहा है कि यह सोने की चेन पहनकर मार्केट में आने वाली महिलाओं को शिकार बनाता था, वह महिला के गले में सोने की चेन देखते ही झपट पड़ता और चेन छीनकर फरार हो जाता। पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, मगर हर बार पुलिस के हाथ से बदमाश भाग निकला। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

कई वारदातों का हो सकता खुलासा

रहीश खान हार्डकोर अपराधी बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ अकेले जयपुर में ही अलग-अलग थाना इलाकों में मामले दर्ज हैं। आरोपी मुख्य तौर पर चेन स्नेचिंग के अपराध में शामिल रहा है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में चेन स्नेचिंग गैंग को लेकर खुलासा हो सकता है, इसके साथ ही कई वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेलर गैंग पर बुलडोजर एक्शन ! एक आरोपी का अतिक्रमण ध्वस्त, आगे क्या ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: क्या आपने भी नहीं बनवाई यूनिक ID ? तो नहीं मिलेगी सम्मान निधि, कैसे बनेगी ID ? जानें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो