• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: महिला पुलिसकर्मी के टिकट ने मचाई हड़कंप! हरियाणा-राजस्थान रोडवेज में 'चालान का युद्ध' शुरू!

Rajasthan News:  हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी और राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर के बीच किराए (Rajasthan News) को लेकर हुई बहस ने अब दोनों राज्यों के रोडवेज और पुलिस विभागों के बीच एक गंभीर विवाद का रूप ले लिया है। शनिवार...
featured-img

Rajasthan News:  हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी और राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर के बीच किराए (Rajasthan News) को लेकर हुई बहस ने अब दोनों राज्यों के रोडवेज और पुलिस विभागों के बीच एक गंभीर विवाद का रूप ले लिया है। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटे, वहीं रविवार को राजस्थान पुलिस ने retaliate करते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी। यह स्थिति दोनों राज्यों के बीच तनाव को बढ़ा रही है, जिससे आम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्या यह विवाद और भी गंभीर रूप लेगा?

हरियाणा और राजस्थान पुलिस के बीच किराए का विवाद..

रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने जयपुर और जयपुर डीलक्स सहित विभिन्न डिपो की करीब 50 बसों पर जुर्माना लगाया है। आरोप है कि बसों के ड्राइवर वर्दी नहीं पहन रहे थे और सीट बेल्ट नहीं लगा रहे थे। इसके अलावा, पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काटकर अधिकतम जुर्माना वसूलने में जुटे हैं।

दूसरी ओर, राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान किए हैं। रोडवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की बात कही है और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने का आश्वासन दिया है।

महिला पुलिसकर्मी की किराए को लेकर बगावत

पिछले दिनों हरियाणा से आ रही एक राजस्थान रोडवेज की बस में बैठी महिला कॉन्स्टेबल ने कंडक्टर से टिकट के 50 रुपए देने से इनकार कर दिया। बहस के दौरान, कंडक्टर ने कहा कि यदि वे राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही हैं तो उन्हें किराया देना पड़ेगा। महिला पुलिसकर्मी ने किराया देने से मना कर दिया, जिसके कारण कंडक्टर ने बस रोक दी और किराया देने पर ही आगे बढ़ने की बात कही।

वीडियो के वायरल होते ही बढ़ा विरोध

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटने की कार्रवाई की।

रोडवेज में सफर करने वाले पुलिसकर्मियों की सैलरी से प्रतिमाह 220 रुपए काटे जाते हैं, जिससे उन्हें राज्य के अंदर टिकट नहीं देना पड़ता। लेकिन, दूसरे राज्य में जाने पर उन्हें किराया चुकाना पड़ता है, जो इस विवाद का एक मुख्य कारण बन गया है।

राजस्थान रोडवेज के ड्राइवरों के लिए अनिवार्य नियमों का पालन: अफसरों ने जारी किए सख्त निर्देश

राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने हाल के विवाद को ध्यान में रखते हुए अपने ड्राइवरों को नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने सभी चालक दल से अपेक्षा की है कि वे हर स्थिति में नियमों का पालन करें और किसी भी चूक से बचें।

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान काट दिए हैं। रविवार को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान कर दिया। जिसमें सिंधी कैंप पर 9 बसों और सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का चालान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: REET फ्रॉड...जोधपुर पुलिस ने 25 हजार की इनामी किरण को किया गिरफ्तार, 3 साल से थी फरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो