• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaisalmer: भाई से विवाद ने एक झटके में बिखेरा परिवार, पिता ने गुस्से में बच्चों को टांके में फेंका...1 की मौत

बताया जा रहा है कि इस घटना की वजह परिवार के बड़े भाई से जमीन के विवाद को लेकर पिता का गुस्सा था।
featured-img

Jaisalmer Crime News: राजस्थान के पोकरण (जैसलमेर) के फलसूंड इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने छह महीने के बेटे महावीर और डेढ़ साल की बेटी डिंपल को पानी के टैंक (टांका) में फेंक दिया। इस खौफनाक घटना के दौरान बच्चों की मां भी वहां मौजूद थी। (Jaisalmer Crime News)इस दर्दनाक हादसे में बेटे महावीर की मौत हो गई, जबकि बेटी डिंपल को किसी तरह से बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना की वजह परिवार के बड़े भाई से जमीन के विवाद को लेकर पिता का गुस्सा था। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है, और जांच जारी है।

जमीन विवाद में बच्चों को टैंक में फेंका

राजस्थान के फलसूंड इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 27 वर्षीय चैनाराम मेघवाल ने अपने छह महीने के बेटे महावीर और डेढ़ साल की बेटी डिंपल को पानी के टैंक में फेंक दिया। चैनाराम का बड़ा भाई खंगारराम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के दौरान चैनाराम ने अपनी पत्नी से कहा था, "मेरी जमीन भी तू ले ले, मैं अपने बच्चों के साथ मर जाता हूं।"

पड़ोसियों ने बच्चों को बचाने की कोशिश

चैनाराम द्वारा बच्चों को टैंक में फेंकने के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने आवाज सुनकर घर पहुंचकर बच्चों को टैंक से बाहर निकाला। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बेटे महावीर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटी डिंपल को उपचार के लिए पोकरण हॉस्पिटल भेजा गया।

आरोपी पिता की गिरफ्तारी में हुई देरी

फलसूंड पुलिस थाने के एएसआई सहीराम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और बच्चों की मां के बयान दर्ज किए। इसके बाद आरोपी चैनाराम मेघवाल को हिरासत में लिया गया, लेकिन 18 घंटे बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और मामले की सटीकता सुनिश्चित की जा रही है।

परिवार की आर्थिक स्थिति.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि चैनाराम 4 भाइयों में तीसरे नंबर का है और सभी भाई खेती करते हैं। चैनाराम का कहना था कि उसका बड़ा भाई खंगारराम के पास ज्यादा जमीन है, जो जमीन विवाद का मुख्य कारण था। यह विवाद परिवार में लंबे समय से चल रहा था, और रविवार शाम को इसने खतरनाक रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें: "जहां-जहां पर पैर पड़े भजन के..." महाकुंभ में लगी आग...पर बेनीवाल ने CM भजनलाल को क्यों कोसा? 


यह भी पढ़ें: Udaipur: लेक सिटी में रेव पार्टी…! गांजा..शराब..लड़कियों का डांस… फिर आए बिन बुलाए मेहमान, मचा कोहराम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो