Rajasthan: 'घोड़ी चढ़ने की नहीं ली इजाजत' बारात में मच गई भगदड़? फिर पुलिस के पहरे में सात फेरे
Jalore News Rajasthan: राजस्थान के जालोर के सांचौर में दबंगों का कितना खौफ है? इसका ताजा उदाहरण एक शादी में देखने को मिला। (Jalore News Rajasthan) जब दबंगों ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को उतारकर उसे घोड़ी पर ना बैठने के लिए धमकाया और बारातियों से मारपीट कर डाली। इसके बाद पुलिस के पहरे में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। अब पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।ॉ
दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा
यह मामला जालोर के सांचौर के हरियाली गांव का बताया जा रहा है। जहां दलित दूल्हे की बारात आई थी, दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर शादी समारोह स्थल पहुंचा। तभी कुछ दबंग वहां पहुंच गए। आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को जबरदस्ती घोड़ी से नीचे उतार लिया। इसके बाद दूल्हे और उसके पिता से मारपीट की गई। दबंगों ने कहा कि बिना इजाजत घोड़ी पर चढ़ने की हिम्मत कैसे की? दबंगों ने बारात में शामिल लोगों को भी पीट दिया। इसके बाद आरोपी घोड़ी को लेकर वहां से चले गए। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
दूल्हे के पिता को मारपीट के बाद धमकाया
इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से जालोर पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें दबंगों को घोड़ी पर बैठने से रोकने और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, यह घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है। दूल्हे के पिता का आरोप है कि दबंगों ने उसे मारपीट के बाद धमकी दी। दबंगों ने कहा कि अगर उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत की तो दूल्हे को फिर गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।
फिर पुलिस के पहरे में सात फेरे
दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने और बारातियों से मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक आरोपी भाग चुके थे, इस बीच आरोपी पक्ष की ओर से कुछ मध्यस्थ लोगों को भेजकर घोड़ी वापस की गई और माफी भी मांगी गई। इसके बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी की बाकी रस्में हुईं और दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए।
यह भी पढ़ें: कोटा बना छात्रों की उम्मीदों का कब्रिस्तान? मंत्री बोले... ‘अनुशासन रखो, सफलता मिलेगी!’
यह भी पढ़ें: "जिसने बचपन छीना, उसने आत्मा को भी रौंद डाला! जब मासूम ने सच्चाई बताई, तो दहल उठा समाज!
.