Jhunjhunu News: युवती के मिले शव के मामले में ग्रामीणों ने दिया धरना, मुआवजा देने की मांग, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
Jhunjhunu News: झुंझुनू। जिले की गोठड़ा पंचायत की बाढ़ की ढाणी में रविवार को मिले युवती के शव के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। दरअसल, खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के गोठड़ा पंचायत की बाढ़ की ढाणी में रविवार को एक युवती का शव मिला था। दो साल से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में युवती का शव मिला था।
आरोपियों का नहीं लगा कोई सुराग
मामले को लेकर पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा की गोठड़ा में एक युवती का सामूहिक दुष्कर्म कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है। यह वारदात लोगों को झकझोर देने वाली है। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है और महज कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
आरोपियों की पकड़ने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने को लेकर महज आश्वासन ही दिया जा रहा है। राजकीय उप जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिलने तक शव नहीं लेने की मांग पर अड़े हुए है।
उप स्वास्थ्य केंद्र में मिला था युवती का शव
बता दें कि रविवार को दो साल से बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र में युवती का शव मिला था। मृतका की पहचान उप स्वास्थ्य केंद्र के पास में रहने वाली युवती के रूप में हुई थी। इसके बाद परिजनों की ओर से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
.