• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डिलीवरी बॉय ने क्यों ली चाचा-चाची की जान, भाई को भी मारने का था प्लान ? मंड्रेला में डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

JhunJhunu Crime News: झुंझुनूं। रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह और उनकी पत्नी भानवती की हत्या किसने और क्यों की ? पुलिस ने इस बात का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दंपत्ति की हत्या रिश्ते में भतीजे लगने वाले डिलीवरी...
featured-img

JhunJhunu Crime News: झुंझुनूं। रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह और उनकी पत्नी भानवती की हत्या किसने और क्यों की ? पुलिस ने इस बात का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दंपत्ति की हत्या रिश्ते में भतीजे लगने वाले डिलीवरी बॉय ने की थी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई।

जमीन बंटवारे में शामिल नहीं करने से खफा था आरोपी

झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह पूनिया और उनकी पत्नी भानवती के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले महावीर सिंह पूनिया के परिवार में जमीन का बंटवारा हुआ था। जिसमें आरोपी के परिवार का पक्ष नहीं लिया गया। इससे पहले आरोपी महावीर सिंह के यहां काम करता था, उस समय भी दंपति और उनके बेटे नरेंद्र का उससे अच्छा व्यवहार नहीं था।

दंपत्ति का किया मर्डर, बेटे को भी मारने का था प्लान

जमीन बंटवारे में अपना पक्ष नहीं आने और दंपति के व्यवहार की वजह से आरोपी नवीन महावीर पूनिया और उनके परिवार से रंजिश रखने लगा। गुडगांव में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले नवीन ने तीनों की हत्या की साजिश रची। इसके बाद एक सहयोगी के साथ मिलकर मिलकर दंपत्ति की हत्या कर दी, जबकि नरेंद्र को मारने में आरोपी नाकामयाब रहे।(JhunJhunu Crime News)

पुलिस ने गुडगांव से गिरफ्तार किए दोनों आरोपी

झंझुनूं SP राजर्षि राज वर्मा के मुताबिक झुंझुनूं पुलिस ने वारदात के बाद 10 टीमों का गठन किया। पुलिस टीम 200 लोगों से पूछताछ करने और 160 से ज्यादा CCTV फुटेज चेक करने के बाद आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद अब जिला स्पेशल टीम और मंड्रेला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से चोरी की बाइक और हथियार भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा : जेवर लूटने के लिए की थी जंगल में बकरी चराने गई वृद्धा की हत्या, 10 महीने बाद खुलासा

यह भी पढ़ें : बीकानेर : 'थारा पैसा, थारी गाड़ी' गाने पर REEL बनाकर जेल कैसे पहुंचा बाइक चोर ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो