राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: 'परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करा रहे, सबूत मिटने की आशंका' अनिता चौधरी हत्याकांड पर पुलिस

अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नोटिस दिया है।
06:17 PM Nov 07, 2024 IST | Punit Mathur
अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नोटिस दिया है।

Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर के अनिता चौधरी हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना हुआ है। वहीं 20 संदिग्धों से पूछताछ होने के बावजूद हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच जोधपुर पुलिस ने अनिता चौधरी के परिजनों को नोटिस दिया है कि वह शव का पोस्टमार्टम कराएं और जांच में सहयोग करें।

पुलिस को नहीं मिले अनिता चौधरी के परिजन

अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर जोधपुर पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं। इस बीच आज जोधपुर पुलिस एक नोटिस लेकर अनिता चौधरी के निवास पर पहुंची। मगर परिजन वहां नहीं मिले, इसके बाद पुलिस ने निवास पर नोटिस चस्पा कर दिया और अनिता के परिजनों से मुलाकात के लिए धरना स्थल पहुंची। मगर यहां भी परिजनों से पुलिस की बातचीत नहीं हो पाई।

पुलिस ने जांच में सहयोग के लिए दिया नोटिस 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि नोटिस में जल्द से जल्द शव का पोस्टमार्टम करवाने की अपील की गई है। इसके साथ ही पुलिस को बयान देने और जांच में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। मगर परिजन ना तो पुलिस को बयान दे रहे हैं और ना ही जांच में सहयोग कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने से भी साक्ष्य नष्ट होने की आशंका है। इसे देखते हुए पहले भी पांच बार परिजनों को नोटिस दिया गया। अब छठा नोटिस इनके आवास की दीवार पर चस्पा किया है, जिससे जांच आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज?

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

Tags :
Jodhpur Anita Choudhary Murder CaseJodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsअनिता चौधरी हत्याकांड जोधपुरजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article