• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोधपुर में खौफनाक साजिश! सुसाइड नोट और मासूमों की हत्या के बीच एक खतरनाक खेल, जानिए क्या हुआ!

जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक बिजनेसमैन ने अपने पार्टनर के दो बच्चों की हत्या कर दी।
featured-img

Jodhpur Prime News: जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक बिजनेसमैन ने अपने पार्टनर के दो बच्चों की हत्या कर दी। बच्चों के शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटके मिले। (Jodhpur Prime News)पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें बिजनेसमैन ने अपनी निराशा और धोखे का बदला बच्चों से लेने का जिक्र किया। यह घटना एक ओर बड़े अपराध की कहानी को उजागर करती है, जिससे जुड़ा है पार्टनरशिप का विवाद।

पार्टनरशिप का विवाद... बदला

डीसीपी ईस्ट, राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह जोधपुर के बोरानाडा इलाके में 12 साल की तमन्ना उर्फ तन्नु और 8 साल के शिवपाल के शव फंदे से लटके मिले। यह घटना आपसी दुश्मनी का परिणाम थी। शांति सिंह भाटी (70) ने बच्चों के पिता के साथ 9 महीने पहले चूड़ी का कारखाना खोला था, लेकिन कुछ समय बाद पार्टनरशिप टूट गई, जिससे शांति सिंह गुस्से में था।

आरोपी का सुसाइड नोट... रंजिश

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें आरोपी शांति सिंह ने बच्चों के पिता से हुए धोखे का जिक्र किया था। उसने लिखा कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और वह आत्महत्या करने जा रहा है। साथ ही, उसने बच्चों से बदला लेने की बात भी नोट में लिखी थी।

बिजनेस में नुकसान... रंजिश का कारण

डीसीपी ने बताया कि शांति सिंह ने चूड़ी के कारखाने में पैसे लगाए थे, जबकि बच्चों के पिता कारीगर के तौर पर काम कर रहे थे। जब पार्टनरशिप टूटी, तो शांति सिंह को आर्थिक नुकसान हुआ, जिससे वह रंजिश रखने लगा और बच्चों की हत्या कर दी। मृतक बच्चों का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी है और जोधपुर में पिछले 20 वर्षों से रह रहा था।

यह भी पढ़ें: गहलोत ने उठाया सवाल, जयपुर क्यों बन रहा है क्राइम कैपिटल, भजनलाल सरकार क्यों नाकाम रही?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो