• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: सावधान ! गूगल पर आप भी तो सर्च नहीं करते नंबर? कोटा की लड़की की तरह आपसे ना हो जाए ठगी

कोटा में गूगल पर कोरियर कंपनी का नंबर सर्च करना लड़की को भारी पड़ गया, इसके साथ 12 लाख का साइबर फ्रॉड हो गया।
featured-img

Kota Crime News: अगर आप भी किसी कंपनी का हेल्पलाइन नंबर गूगल पर सर्च करते हैं...तो सावधान हो जाएं आप ठगी का शिकार बन सकते हैं। (Kota Crime News) राजस्थान के कोटा में ऐसा ही मामला आया है। जहां एक लड़की ने गूगल पर कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया था, इसके बाद साइबर फ्रॉड ने लड़की का मोबाइल हैकर कर उनके खाते से 12 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन कर लिया।

गूगल पर नंबर सर्च करने से लाखों की चपत

कोटा में गूगल सर्च पर कोरियर का नंबर सर्च करना एक लड़की को भारी पड़ गया। आरकेपुरम निवासी विशाल उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने पुराना मकान बेचा था और नए मकान की रजिस्ट्री होने वाली थी। इसलिए यह पैसा बचत खाते में रखा हुआ था। दीपावली पर ही नए मकान की रजिस्ट्री के लिए इस राशि को रखा गया था। दीपावली पर उनकी बेटी घर आई हुई थी, उनकी बेटी ने कोरियर मंगाया था, समय पर कोरियर नहीं पहुंचा तो उनकी बेटी ने गूगल पर कोरियर के नंबर सर्च किए, तो किसी फ्रॉड साइबर अपराधी का नंबर मिला, जिसे वो समझ नहीं पाई।

फोन हैक कर खाते से निकाले 12 लाख

साइबर फ्रॉड ने लड़की को बातों में उलझाकर पापा का नंबर और कई जानकारियां मांगी। जिसमें उसने आधार कार्ड नंबर और मकान नंबर वेरीफाई करने के लिए मांगा और कोरियर का पेमेंट डालने के लिए कहा। साइबर फ्रॉड ने एक एप भी भेजा, जो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो गया। इससे लड़की के पिता का मोबाइल हैक हो गया। इसके 24 घंटे बाद उन्होंने रिजर्वेशन कराने के लिए फोन पे का पिन नंबर डाला तो उनके अकाउंट से दस मिनट में ही पहले पांच लाख और फिर एक-एक लाख रूपए कर 12 लाख रूपए निकल गए।

पुलिस की तत्परता से 6 लाख की रिकवरी

पीड़ित खाते से राशि कटते ही आरकेपुरम् थाना पहुंचे। जहां साइबर एक्सपर्ट अंकित भास्कर ने तुरंत बैंक में मैसेज कर खाते को ब्लॉक कराया। DSP विनोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद साइबर सेल के हेड अर्जुन कुमार व सुरेश कुमार शर्मा ने बैंक से जहां पैसा निकाला गया, उसे ब्लॉक करवाया। करीब 6 लाख रुपए रिकवर करवा लिए।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में आज छाया घना कोहरा, 11 शहरों में शीतलहर का भी अलर्ट, अब एक जनवरी तक कड़ाके की सर्दी

यह भी पढ़ें:CM भजनलाल ने खत्म किए 9 जिले, कांग्रेस भड़की...डोटासरा बोले- हम इनकी रेल बना देंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो