राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kotputli News: मरम्मत कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने दिया धरना, 50 लाख और सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

Kotputli News: विराटनगर। विराटनगर इलाके के किशनपुरा नदी के पास विद्युत मरम्मत कार्य करने के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन की मृत्यु के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साएं परिजन और ग्रामीणों ने शव लेने...
04:41 PM Jul 26, 2024 IST | Rajasthan First
Kotputli News: विराटनगर। विराटनगर इलाके के किशनपुरा नदी के पास विद्युत मरम्मत कार्य करने के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन की मृत्यु के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साएं परिजन और ग्रामीणों ने शव लेने...

Kotputli News: विराटनगर। विराटनगर इलाके के किशनपुरा नदी के पास विद्युत मरम्मत कार्य करने के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन की मृत्यु के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साएं परिजन और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों का रात से चल रहा धरना प्रदर्शन अब तक जारी है। तो वहीं प्रशासन भी धरना दे रहे परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर रही हैं।

शटडाउन लेकर कर रहा था मरम्मत कार्य

बताया जा रहा है कि लाइनमैन किसनपुरा-धुलकोट ग्रिड स्टेशन से शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था। इस दौरान किसी ने ग्रिड से विद्युत लाइन चालू कर दी। जिससे वह करंट की चपेट आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भेंसलाना निवासी राजेश सिंह के रूप में हुई है। सूचना के बाद पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की और धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक इंदराज गुर्जर, कोटपुतली विधायक प्रतिनिधि करण पटेल, डीएसपी रोहित सांखला, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

हादसे से 30 मिनट पहले पिता से की थी बात

मृतक लाइनमैन के पिता ने बताया कि हादसे से 30 मिनट पहले उसकी राजेश से बात हुई थी। राजेश को भैंस के लिए दवाई लाने के लिए कहा था, तो राजेश ने बताया कि वह 15-20 मिनट में काम खत्म कर दवाई लेकर घर पहुंच रहा है। घर में राजेश ही एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था। राजेश की 2013 में शादी हुई थी और उसके एक 4 वर्षीय बेटा है। कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिवार पर अब विपदा आ चुकी है। राजेश के एक छोटा भाई भी है लेकिन वह अभी पढ़ाई कर रहा है।

मोर्चरी का डीप फ्रीज खराब, शव के लिए बर्फ का किया जा रहा इंतजाम

गौरतलब है कि पावटा सीएचसी में स्थित मोर्चरी का डीप फ्रीज पिछले करीब डेढ महीने से खराब है। विद्युत लाइन के करंट से लाइनमैन की मौत होने के बाद करीब 15 घंटे से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में अब शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रिज के खराब होने के चलते बर्फ का इंतजाम किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- Ajmer News: विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी वकील को लगी गोली, जानिए आखिर क्या है मामला...

Paper Leak: वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वन विभाग की कार्रवाई, 6 वन रक्षकों को नौकरी से हटाया...इतने रुपए में हुआ था पास कराने का सौदा

Tags :
Hindi NewsJaipur NewsKotputli NewsLineman dies of electrocutionRajasthan Newsviratnagar newsइंदराज गुर्जरकोटपुतली समाचारपूर्व विधायक इंदराज गुर्जरविराटनगर समाचार
Next Article