राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भांकरोटा की आग का जख्म ताजा, जयपुर में फिर लगी भीषण आग, थिनर गोदाम से मचा हड़कंप!

Massive Fire In Jaipur: जयपुर के वीकेआई रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। गत्ते और पानी की टंकी बनाने वाली इन फैक्ट्रियों में लगी आग ने पूरे इलाके में...
11:44 AM Dec 29, 2024 IST | Rajesh Singhal

Massive Fire In Jaipur: जयपुर के वीकेआई रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। गत्ते और पानी की टंकी बनाने वाली इन फैक्ट्रियों में लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए तत्काल खाली करवा दिया गया। सूचना मिलते ही वीकेआई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और 12 से अधिक (Massive Fire In Jaipur)दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की। फैक्ट्रियों में लगी आग ने इलाके के लोगों को खौफ में डाल दिया, लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल का बयान

सीएफओ ग्रेटर गौतम लाल ने बताया कि आज सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। वीकेआई फायर स्टेशन से पांच दमकल गाड़ियां, बनीपार्क और बिंदायका से दो-दो गाड़ियां, और घाटगेट से तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने लगातार दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई, हालांकि, कुछ स्थानों से धुआं उठता रहा, जिसे पूरी तरह से काबू करने में और समय लगा। इस समय, आग की लपटों ने आसपास के इलाके में घबराहट और अफरातफरी मचा दी थी, लेकिन दमकल की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से रोका।

थिनर गोदाम से बड़ा खतरा टला

इस भीषण आग के दौरान एक बड़ा खतरा पैदा हुआ था, क्योंकि दोनों फैक्ट्रियों के पास थिनर का गोदाम स्थित था, जहां आग फैलने का गंभीर खतरा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पानी और फोम का छिड़काव किया, जिससे गोदाम सुरक्षित रहा। टीम ने और भी सतर्कता दिखाई, इलाके की बिजली सप्लाई को बंद करवा दिया और आसपास के स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत गत्ते की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि उसने पास की पानी की टंकी बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। पानी की टंकियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक सामग्री आग को और भड़काने का कारण बना। लेकिन दमकलकर्मियों की मुस्तैदी और बेहतर प्रबंधन के चलते आग को फैलने से रोका गया। हालांकि, इस घटना में दोनों फैक्ट्रियों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और फायर विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में आज छाया घना कोहरा, 11 शहरों में शीतलहर का भी अलर्ट, अब एक जनवरी तक कड़ाके की सर्दी

यह भी पढ़ें:CM भजनलाल ने खत्म किए 9 जिले, कांग्रेस भड़की...डोटासरा बोले- हम इनकी रेल बना देंगे

Tags :
jaipur fire accidentJaipur Fire Brigadejaipur fire incidentjaipur fire newsMassive Fire in Jaipurmassive fire jaipurShort Circuit FireThinner Warehouse Fireजयपुर आगजयपुर इंडस्ट्रियल एरियाजयपुर फायर ब्रिगेडजयपुर फैक्ट्री आगवीकेआई एरिया आग
Next Article