Jhunjhunu: बाइक पर बैठकर सिगरेट पी रहा था युवक, ट्रेन आई तो रेल ट्रैक पर लेट गया...मिस्ट्री बनी सुसाइड?
Medical Student Suicide Mystery Jhunjhunu: झुंझुनूं में मेडिकल स्टूडेंट का सुसाइड केस मिस्ट्री बन गया है। स्टूडेंट बाइक पर बैठा सिगरेट पी रहा था, इतने में ट्रेन आई तो अचानक युवक रेल ट्रैक पर लेट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के परिवार का कहना है कि घर में कोई परेशानी नहीं थी, फिर बेटे ने खुद की जिंदगी खत्म करने जैसा कदम क्यों उठाया? यह समझ से परे है। ऐसे में अब स्थानीय पुलिस के लिए मेडिकल स्टूडेंट के सुसाइड (Medical Student Suicide Mystery Jhunjhunu)का यह केस मिस्ट्री बन गया है, जिसे पुलिस सुलझाने की कोशिश कर रही है।
मेडिकल स्टूडेंट हार्दिक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
झुंझुनूं में न्यू हाउसिंग बोर्ड के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक हार्दिक सैनी 21 साल का था और मेडिकल का स्टूडेंट था। पुलिस के मुताबिक हार्दिक सैनी मूलत: खेतड़ी का रहने वाला था। मगर पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ झुंझुनूं शहर के आजाद नगर में रह रहा था। झुंझुनूं के निजी कॉलेज से ही मेडिकल कोर्स कर रहा था। हार्दिक आज सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर बाइक से रेल की पटरी पर पहुंचा। बाइक पर बैठकर सिगरेट पीने लगा। इसके बाद पटरी पर आकर बैठ गया, जैसे ही ट्रेन आई ट्रैक पर लेट गया। जिससे ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और उसकी मौत हो गई।
घर में सब ठीक था...फिर हार्दिक ने क्यों किया सुसाइड?
पुलिस के मुताबिक मेडिकल स्टूडेंट के सुसाइड करने के इस मामले में मृतक के पिता राजेंद्र की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। मृतक के पिता का कहना है कि घर-परिवार में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था। ऐसे में हार्दिक ने सुसाइड करने जैसा कदम क्यों उठाया? इस बात से वो भी हैरान है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से सुसाइड मिस्ट्री की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bundi: राव सूरजमल स्मारक को लेकर दिल्ली में वार्ता...नई जगह नहीं होगा भूमि पूजन, 8 अक्टूबर को महापड़ाव यथावत
यह भी पढ़ें:Kota: कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय पर ACB का शिकंजा ! दौसा में घर सील, कोटा-जयपुर के ठिकानों पर सर्च
.