• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nagaur: दलित सरपंच पर दबंगों का हमला ! नागौर में जमीन विवाद में सरपंच और उसके भाई पर किया हमला

Nagaur Attack On Sarpanch: (युनूस खान) जिले के मुंदियांड गांव में जमीन विवाद में सरपंच पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने एक राय होकर के गांव के दलित सरपंच पर हमला...
featured-img

Nagaur Attack On Sarpanch: (युनूस खान) जिले के मुंदियांड गांव में जमीन विवाद में सरपंच पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने एक राय होकर के गांव के दलित सरपंच पर हमला (Nagaur Attack On Sarpanch) कर दिया। जिसमें सरपंच रामवतार और उनके भाई सोहन राम घायल हो गए। अब पीड़ित सरपंच की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई है। जिसमें हमला करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

मुन्दियांड गांव के सरपंच पर दबंगों का हमला !

सरपंच पर दबंगों के हमले का यह मामला नागौर जिले के भावंडा थाना इलाके के मुन्दियांड गांव का बताया जा रहा है। जहां कुछ दबंग एकराय होकर सरपंच के खेत पर पहुंचे। जहां सरपंच रामवतार के साथ उनके भाई सोहनराम भी थे। दबंगों ने दोनों पर हमला कर दिया। जिसमें सरपंच और उनके भाई घायल हो गए। हमला करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। ग्रामीण और परिजनों ने सरपंच और उनके भाई को अस्पताल पहुंचाया।

पीड़ित ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

मुन्दियांड गांव के सरपंच रामवतार का कहना है कि दबंग भाकरोद गांव के थे, जो जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। एक जमीन पर इन दबंगों की नीयत खराब है। इस जमीन को लेकर पहले भी विवाद हुआ, तब गांव में पंचायत बुलाई गई थी और इस विवाद का समाधान भी किया गया। मगर इसके बावजूद दबंगों ने एकराय होकर खेत पर आकर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें सरपंच के साथ उनके भाई भी घायल हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ASP बोले- मामले की जांच कर रहे हैं मूंडवा DSP

सरपंच रामवतार की ओर से इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। सरपंत रामवतार ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा है। जिसमें हमला करने वाले दबंगों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। सरपंच का कहना है कि इस मामले में भावंडा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मगर पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वो पीड़ित को धमका रहे हैं। हालांकि ASP सुमित कुमार का कहना है कि इस मामले में फिलहाल मूंडवा DSP जांच कर रहे हैं। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।

यह भी पढ़ें :Bundi: बूंदी शहर काजी बने शकूर कादरी, बोले- DJ बजाया तो निकाह नहीं पढ़ेंगे काजी

यह भी पढ़ें :पापा आप आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे...और फिर गड्ढे में मिली बेटी की लाश ! जानें क्या है मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो